विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

आखिरकार परिणीति को मिल गई अपनी मनपसंद स्क्रिप्ट, मचाएंगी 'धूम'!

आखिरकार परिणीति को मिल गई अपनी मनपसंद स्क्रिप्ट, मचाएंगी 'धूम'!
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने पिछले कुछ समय के खुद को सिल्वर स्क्रीन से दूर रखा हुआ था। जब वो सामने आयीं तो उनके नए लुक से काफी लोग प्रभावित दिखे। लेकिन लगता है यशराज फिल्म्स उनके लुक से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

इन दिनों धूम सीरीज की अगली फिल्म 'धूम-4' को लेकर अफवाहें जोरों पर हैं। इस बीच मुंबई में एक ब्रांड लॉन्च के समय परिणीति ने इस फिल्म के बारे में कोई बात तो नहीं की, लेकिन ऐसा कुछ कह दिया कि हर कोई अपनी-अपनी ओर से अंदाजा लगाने में जुट गया।

परिणीति ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'आखिरकार मुझे एक ऐसी स्क्रिप्ट मिल गई है, जिसका मुझे इंतजार था। और मैं उसे लेकर बहुत रोमांचित हूं। उम्मीद है कि हम हफ्तेभर में ही फिल्म की घोषणा करेंगे।'

बता दें कि परिणीति की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं किया। 2012 के राष्ट्रीय पुरस्कारों में खासतौर पर परिणीति की फिल्म इशकजादे को लेकर उनकी चर्चा जरूर हुई थी, लेकिन उन्हें लंबे समय से हिट फिल्म की जरूरत है। अगर एक हफ्ते में परिणीति को लेकर धूम-4 की घोषणा होती है तो माना जा सकता है कि परिणीति ने बड़ा हाथ मार लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, परिणीति चोपड़ा, सिल्वर स्क्रीन, यशराज फिल्म्स, Parineeti Chopra, Script, Bollywood, Yashraj Films
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com