विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

अब तक शादी ही ऐसा काम था जो पूरी मासूमियत के साथ किया : कल्कि कोचलिन

अब तक शादी ही ऐसा काम था जो पूरी मासूमियत के साथ किया : कल्कि कोचलिन
नसीरुद्दीन शाह के साथ कल्कि...
मुंबई: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का मानना है कि एक सफल वैवाहिक जीवन के लिए एक व्यक्ति को काफी भरोसे और मासूमियत की जरूरत होती है। कल्कि ने फिल्मकार अनुराग कश्यप से शादी की थी, जो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई।

अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अब तक अपने जीवन में शादी ही एक ऐसा काम है, जो पूरी मासूमियत के साथ किया।

वेटिंग की रिलीज का इंतजार
अपनी फिल्म 'वेटिंग' की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपरस्टार' में सह-कलाकार नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म के प्रचार के लिए पहुंची थीं।

अब तक की गई सबसे मासूम चीज
कल्कि से जब अब तक की गई सबसे मासूम चीज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "शादी करना। मुझे लगता है कि आप इसमें दूसरे व्यक्ति पर काफी भरोसा करते हुए उससे शादी करते हैं। मेरा मानना है कि शादी पर भरोसा करने के लिए आपको काफी मासूमियत की जरूरत है।" 'वेटिंग' शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कल्कि कोचलिन, अनुराग कश्यप, वेटिंग, Kalki Koechlin, Marriage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com