विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

बड़े पर्दे पर द्रौपदी बनने को उत्सुक हैं मल्लिका शेरावत

बड़े पर्दे पर द्रौपदी बनने को उत्सुक हैं मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत की फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड में आजकल बायोपिक का ट्रेंड काफी चल रहा है और अब अगर अगर मल्लिका शेरावत इस राह पर चलती हैं तो वह द्रौपदी का किरदार निभाना चाहेंगी।

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान मल्लिका से पूछा गया कि वह किस किरदार की बायोपिक करना चाहेंगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "द्रौपदी... क्योंकि वह एक पौराणिक चरित्र है। वह बहुत शक्तिशाली महिला थीं और मेरे ख्‍याल वह काफी स्ट्रॉन्‍ग हैं।'

बड़े पर्दे पर आखिरी बार मल्लिका को के.सी. बोकाडिया की 'डर्टी पॉलिटिक्स' में देखा गया था। आगे आने वाली परियोजना के बारे में बात करते हुए मल्लिका ने कहा, 'मुझे बहुत से ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैं सही स्क्रिप्ट और सही फिल्म चुनने के लिए सचेत रहना चाहती हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मल्लिका शेरावत, बॉलीवुड, बायोपिक, द्रौपदी, द्रौपदी का किरदार, Mallika Sehrawat, Big Screen, Bollywood, Bollywood Biopic, Draupadi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com