विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2016

टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में घायल हुईं माही

टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में घायल हुईं माही
टीवी अभिनेता जय भानुशाली के साथ माही विज (फाइल फोटो)
मुंबई: टेलीविजन रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-कभी पीड़ा कभी कीड़ा' में कई बार घायल हो चुकीं अभिनेत्री माही विज के लिए काफी कठिन समय है। शो में एक 'सक फेस' टास्क सहित वह कई बार घायल हो चुकी हैं, जिसमें प्रतियोगियों के चेहरे को कीड़ों से भरे बॉक्स में रखा जाता है।

माही ने कहा कि अभी सिर्फ तीन सप्ताह हुए हैं और मुझे पहले ही कई बार चोट लगी है। मुझे यकीन है कि मुझे कई चोटें लगेंगी, क्योंकि हर टास्क के अंत में मैं जरूर घायल होती हूं। उन्होंने कहा कि मैं टास्क करते हुए बहुत आक्रामक थी, लेकिन यह मेरा शौक है। हरेक टास्क के साथ मैं शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी मजबूत बन रही हूं।

'खतरों के खिलाड़ी-कभी कीड़ा कभी पीड़ा' में सिद्धार्थ शुक्ला, फैसल खान, माही विज, पूर्व मिस इंडिया पार्वती ओमनाकुट्टन, अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी, सना सईद, हिमांशु मल्होत्रा, ऐश्वर्य सखूजा, टीना दत्ता, विवान भतेना, भारतीय हॉकी खिलाड़ी युवराज वाल्मीकि और दिग्गज नर्तक मुक्ति मोहन व राघव जुयाल जैसे प्रतियोगी हैं। शो की शूटिंग अर्जेंटीना में हो रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीवी रियलिटी शो, खतरों के खिलाड़ी, माही, TV Reality Show, Khatron Ke Khiladi, Mahi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com