विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2012

एक बार फिर 'रोजा' बनना चाहती हैं मधु

एक बार फिर 'रोजा' बनना चाहती हैं मधु
मुंबई: अभिनेत्री मधु, जिन्होंने 1992 में प्रदर्शित मणि रत्नम की फिल्म 'रोजा' के जरिए शोहरत बटोरी थी, ने इच्छ जाहिर की है कि रत्नम 'रोजा-2' का निर्माण करें।

40 साल की मधु ने कहा, रत्नम सर की उस फिल्म ने मुझे इतनी लोकप्रियता दी कि उसका असर अब भी मेरे जीवन पर दिखता है। इसलिए मैं चाहती हूं कि रत्नम सर अपनी उस फिल्म की अगली कड़ी का निर्माण करें, जिसमें काम करके मुझे अपार खुशी होगी।

मैं जानती हूं कि वह मुझे समझते हैं और मैं उन्हें समझती हूं और यही कारण है कि मैं इस आस में हूं कि वह रोजा-2 का निर्माण करें।

मधु ने स्वीकार किया कि वह करण जौहर की शैली की फिल्म की भी कायल हैं। बकौल मधु, करण रिश्तों पर आधारित फिल्में बनाते हैं और यह मुझे सबसे अधिक पसंद है। उनकी फिल्मों में पोशाकें भी शानदार होती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madhu On Roja-2, Madhu, Roja-2, Maniratnam, मधु, रोजा-2, मणिरत्नम, रोजा पर मधु
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com