विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2014

लता दीदी के साथ गाने की कोशिश करूंगी : आशा भोसले

लता दीदी के साथ गाने की कोशिश करूंगी : आशा भोसले
फाइल फोटो
मुंबई:

मशहूर गायिका आशा भोसले ने कहा है कि वह अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के साथ गाना गाने की कोशिश करेंगी। दरअसल, संगीत प्रेमियों की हमेशा से ख्वाहिश रहती है कि लता और आशा को एक साथ सुनें, मगर पिछले 30 सालों से दोनों ने साथ में कोई गाना नहीं गया है।

जब हमने आशा भोसले से पूछा कि क्या भविष्य में दोनों बहनों को सुनने का मौका मिलेगा। तब आशा ने कहा कि मैं दीदी से बात करूंगी और एक गाना साथ गाने के लिए बोलूंगी। अगर वह तैयार हो गईं तो जरूर गाएंगे। आशा ने यह भी कहा कि वह तैयार होंगी या नहीं, उसके बारे में मैं नहीं जानती। सब उनकी मर्जी पर निर्भर है। वह बहुत बड़ी सिंगर हैं।

वैसे, करीब 30 सालों बाद दोनों बहनें एक साथ जुडी हैं, एक एलबम के माध्यम से, जिसका नाम है 'मैं हवा'। इस एलबम में आवाज़ है आशा भोंसले की और इसे रिलीज किया गया है लता मंगेशकर की म्यूजिक कंपनी के बैनर तले।

आशा ने इस एलबम के बारे में बताते हुए कहा की लता दीदी ने जब गाना सुना, तब उन्होंने इच्छा जताई कि यह एलबम उनके रिकॉर्डिंग स्टूडियो में रिकॉर्ड हो और उनकी म्यूजिक कंपनी के जरिये रिलीज हो। मैं तैयार हो गई और गाना रिकॉर्ड हो गया। लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

आशा ने यह भी कहा कि हम बहनों के बीच ऐसा रिश्ता है कि हम दोनों एक-दूसरे की बात मानते हैं और पसंद और नापसंद का सम्मान करते हैं।

आशा भोसले के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है, क्योंकि एक तरफ 30 सालों बाद एक एलबम के माध्यम से वह अपनी बहन के साथ जुडी हैं और दूसरी तरफ 11वें दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है। आशा भोसले ने कहा कि मैं खुश हूं कि अक्सर फिल्मकारों और अभिनय से जुड़े लोगों को यह सम्मान मिलता है, लेकिन इस बार गायकी को चुना गया और मुझे पुरस्कार दिया गया।

आशा ने यह भी कहा कि विदेशी जमीन पर उन्हें यह सम्मान मिला, जिनकी भाषा अलग है, इसलिए खुश हूं। वहां जब हमने गाना गया तो सभी झूम रहे थे, जिसे देखकर खुशी हुई कि वे हमारे गानों को सुनते हैं और जानते हैं। यह मेरा नहीं बल्कि मेरे देश भारत के लिए सम्मान था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आशा भोसले, लता मंगेशकर, लता-आशा साथ में, Lata Mangeshkar, Asha Bhonsle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com