
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किकू शारदा: 'जितना हुआ नहीं उतना बताया जा चुका है'
किकू शारदा: कपिल ने फ्लाइट में मुझसे कुछ भी नहीं कहा था
झगड़े के बाद भी कपिल के शो में नजर आ रहे हैं किकू शारदा
इन सारी खबरों पर हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार किकू का कहना है, 'मैं इस विषय पर कोई बात नहीं करना चाहता हूं. इस पर बहुत कुछ लिखा जा चुका है जबकि इतना कुछ था ही नहीं. मुझे लगता है इस मामल को कुछ ज्यादा ही उछाला जा रहा है.' जब किकू से पूछा गया कि कपिल ने उनसे भी अपशब्द कहे, तो उन्होंने इस टेलिफोन पर दिए इंटरव्यू में हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ' ऐसा कुछ भी नहीं है. कपिल ने मुझसे कुछ भी नहीं कहा है.'

बता दें कि इस झगड़े के बाद जहां सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर जैसे सभी सितारों ने कपिल के शो की शूटिंग पर जाना बंद कर दिया है वहीं किकू अकेले ऐसे किरदार हैं जो अभी भी कपिल के साथ शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में शूट किए गए शो में राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी और सुनील पाल के साथ ही इस शूटिंग पर किकू शारदा भी मौजूद थे.
----- ----- ----- ये भी पढ़ें----- ----- ---------- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
मेलबर्न में होने वाले इस शो पर जाते समय भी किकू ने पूरी टीम के साथ फोटो शेयर किए थे.
And the gangs arrived at Sydney #show @preeti_simoes @neetisimoes @KapilSharmaK9 @WhoSunilGrover @haanjichandan @kingaliasgar pic.twitter.com/5rGpegPRVC
— kiku sharda (@kikusharda) March 9, 2017
क्या हुआ था फ्लाइट में
फ्लाइट में कपिल की टीम के साथ सफर कर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कपिल ने व्हिस्की की एक पूरी बोतल पी ली थी वह काफी नशे में थे. कपिल के ड्रिंक करने के दौरान केबिन क्रू ने खाना सर्व किया तो उनकी टीम के सदस्यों ने खाना शुरू कर दिया. इससे कपिल को गुस्सा आ गया, उन्होंने कहा, "जब मैंने खाना शुरू नहीं किया तो तुम लोग कैसे खा सकते हो?" प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इससे टीम के सदस्य इतने घबरा गए कि वे अपने खाने की ट्रे केबिन क्रू को लौटाने लगे, इस दौरान सुनील ने कपिल को समझाने की कोशिश की तो कपिल उन पर चिल्लाने लगे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "कपिल उठे, अपना जूता उतारा और सुनील को उससे मार दिया."
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कपिल अपनी टीम से सदस्यों को काफी बुरा भला कह रहे थे और वह इतनी जोर-जोर से चिल्ला रहे थे कि प्लेन के इकोनॉमी क्लास में बैठे यात्रियों तक भी उनकी आवाज साफ पहुंच रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं