विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

कंगना रनौत को डराया जा रहा है, लेकिन वह किसी दबाव में नहीं झुकेंगी : वकील

कंगना रनौत को डराया जा रहा है, लेकिन वह किसी दबाव में नहीं झुकेंगी : वकील
फाइल फोटो...
मुंबई: अदाकारा कंगना रनौत के वकील ने कहा है कि बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के साथ उनके कानूनी विवाद में दोनों पक्षों को जानने वाले कुछ लोगों की तरफ से डराने की कोशिश के बावजूद उनकी मुवक्किल दबाव में नहीं झुकेंगी।

कंगना के वकील रिजवान सिद्दकी ने एक बयान में कहा कि मेरी मुवक्किल कंगना कभी भी किसी भी दबाव में नहीं झुकेगी। दोनों पक्षों को जानने वाले कुछ लोगों ने मेरे मुवक्किल को केवल डराने की मंशा और सत्य को छिपाने के लिए हस्तक्षेप किया लेकिन ऐसा नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग के लोगों सहित दुनिया को यह जानने की जरूरत है कि आज के बदलते समय में अगर महिला पूरी तरह अडिग हो और उसके पक्ष में सत्य हो तो उसे किसी भी चीज से डरने की जरूरत नहीं है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, ऋतिक रोशन, वकील रिजवान सिद्दकी, Kangana Ranaut, Hritik Roshan, Lawyer Rizwan Siddiqui
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com