विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

'हाउसफुल' की हर फिल्म में शामिल होने को लेकर जैकलीन बोलीं, मुझे तो पता था

'हाउसफुल' की हर फिल्म में शामिल होने को लेकर जैकलीन बोलीं, मुझे तो पता था
जैकलीन (फाइल फोटो)
मुंबई: 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की हर फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। वह एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जो हाउसफुल की तीनों फिल्मों में अपना जादू बिखेर चुकी हैं। हाउसफुल-3 में जैकलीन को अक्षय कुमार के साथ देखा जाएगा। हाउसफुल की तीनों फिल्मों में रितेश देशमुख और अक्षय कुमार दिखाई दिए हैं, जबकि अभिनेत्रियों में जैकलीन ने यह हैट्रिक लगाई है।

'हाउसफुल' की पहली फिल्म का गाना 'धन्नों...अपनी तो जैसे-तैसे' गाने को जैकलीन पर फिल्माया गया था। वह हाउसफुल-2 में जॉन अब्राहम के साथ नजर आई, जबकि तीसरी 'हाउसफुल-3' में जैकलीन, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगीं।

'हाउसफुल-3' के साथ जैकलीन की दो और फिल्में 'डिशुम' और 'फ्लाइंग जट' रिलीज होने वाली हैं। जैकलीन अभिनेता सिद्दार्थ मल्होत्रा के साथ भी एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

नरगिस फाकरी और अभिषेक बच्चन भी
'हाउसफुल-3' में जैकलीन फर्नांडिज के साथ लीजा हेडन, नरगिस फाकरी, अभिषेक बच्चन भी हैं। फिल्म का निर्देशन फरहाद-साजिद की जोड़ी ने किया है, जबकि निर्माता खुद साजिद नाडियाडवाला हैं।

मुझे पता था इसके हर पार्ट का हिस्सा हूं
जैकलीन के मुताबिक, "जब मुझे हाउसफुल में आइटम सांग के लिए अप्रोच किया गया तो मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हुई लेकिन जब मुझे 'हाउसफुल-2' के लिए अप्रोच किया गया तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। 'हाउसफुल-3' मिलना चौंकाने वाला नहीं था। क्योंकि मुझे पता था कि मैं इसकी हर पार्ट का हिस्सा हूं।" फिल्म 3 जून को रिलीज होने जा रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाउसफुल, जैकलीन फर्नांडीस, अक्षय कुमार, Jacqueline Fernandez, Akshay Kumar, Housefull