
आमिर खान की 'दंगल' भारत के बाद चीन में भी धूम मचा रही है.
नई दिल्ली:
आमिर खान की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इन दिनों फैन्स में आमिर और अमिताभ बच्चन की साथ में आने वाली पहली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का इंतजार है और इसी बीच आमिर के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है. सुपरस्टार आमिर खान जल्द ही भारत के पहले अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा पर बनने वाली बायोपिका में नजर आएंगे. इस खबर का खुलासा करते हुए फिल्म के प्रचारकों ने साफ किया है कि फिल्म का टाइटल 'सैल्यूट' होगा. सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला के साथ ही आमिर खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी होंगे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार 'दंगल' के बाद यह दूसरा मौका होगा जब आमिर खान किसी बोयापिका का हिस्सा बनेंगे.
हाल ही में चीन में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने यहां धूम मचा रखी है. इस फिल्म की चर्चा इतनी है कि खुद चीनी राष्ट्रपति भी इस फिल्म को देखने का लालच नहीं रोक पाए. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उन्होंने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ देखी और उन्हें यह पसंद आई. 
आमिर खान इन दिनों अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं. राकेश शर्मा पर बनने वाली बायोपिक की बात करें तो इसका निर्देशन महेश मिथाई करेंगे, जिन्हें उनकी फिल्मों 'भोपाल एक्सप्रेस' और 'ब्रोकन थ्रेड' के लिए जाना जाता है. आमिर इससे पहले प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला के साथ फिल्म 'पीपली लाइव' और 'डेल्ही बैली' में काम कर चुके हैं. वहीं सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ (जब वह यूटीवी फिल्म्स के प्रमुख थे) आमिर 'रंग दे बसंती' और 'पीके' जैसी फिल्मों में साथ निभा चुके हैं. 'सैल्यूट' सिद्धार्थ रॉय कपूर के नए लॉन्च प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी.
इस बीच आमिर अपनी फिल्म 'धूम 3' के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पर काम करना शुरू कर चुके हैं. इस फिल्म में भी 'धूम 3' की तरह ही कैटरीना कैफ ही आमिर के साथ नजर आएंगी.
हाल ही में चीन में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने यहां धूम मचा रखी है. इस फिल्म की चर्चा इतनी है कि खुद चीनी राष्ट्रपति भी इस फिल्म को देखने का लालच नहीं रोक पाए. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उन्होंने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ देखी और उन्हें यह पसंद आई.

आमिर खान इन दिनों अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं. राकेश शर्मा पर बनने वाली बायोपिक की बात करें तो इसका निर्देशन महेश मिथाई करेंगे, जिन्हें उनकी फिल्मों 'भोपाल एक्सप्रेस' और 'ब्रोकन थ्रेड' के लिए जाना जाता है. आमिर इससे पहले प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला के साथ फिल्म 'पीपली लाइव' और 'डेल्ही बैली' में काम कर चुके हैं. वहीं सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ (जब वह यूटीवी फिल्म्स के प्रमुख थे) आमिर 'रंग दे बसंती' और 'पीके' जैसी फिल्मों में साथ निभा चुके हैं. 'सैल्यूट' सिद्धार्थ रॉय कपूर के नए लॉन्च प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी.
इस बीच आमिर अपनी फिल्म 'धूम 3' के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पर काम करना शुरू कर चुके हैं. इस फिल्म में भी 'धूम 3' की तरह ही कैटरीना कैफ ही आमिर के साथ नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं