विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

कटरीना और आदित्य रॉय कपूर को चढ़ गया है प्यार का 'फितूर'...

कटरीना और आदित्य रॉय कपूर को चढ़ गया है प्यार का 'फितूर'...
फितूर का पोस्टर (सौजन्य : Abhishekapoor@twitter)
मुंबई: कुछ दिनों पहले निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म फितूर का एक टीज़र पोस्टर जारी किया था। लेकिन अब 'फितूर' के सभी चेहरे और उनके नाम सामने आ गए हैं जिसे कपूर ने रविवार को ट्विटर पर शेयर किया। फिल्म में मुख्य भूमिका कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर और तब्बू की है।

अभिषेक ने कटरीना के लाल बालों वाला एक पोस्टर शेयर किया जिसमें उनका नाम फिरदौस बताया गया है। इसके बाद आदित्य रॉय कपूर यानि नूर का लुक सामने आया।
 
आखिरकार बेग़म हज़रत का रोल निभा रही तब्बू का पोस्टर सामने आया जो अपने नाम की ही तरह काफी शाही अंदाज़ में नज़र आ रही हैं।
 
 
अंग्रेज़ी लेखक चार्ल्स डिकन्स की कहानी 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' पर आधारित 'फितूर' की शूटिंग ज्यादातर कश्मीर में हुई है और काफी खींचातानी के बाद फिल्म 12 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का ट्रेलर सोमवार 4 जनवरी को शाम से देखा जा सकेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फितूर, कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर, तब्बू, अभिषेक कपूर, काय पो छे, Fitoor, Katrina Kaif, Aditya Roy Kapoor, Tabbu, Abhishek Kapoor, Kai Po Che
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com