
साल 2015 में आई फिल्म 'दम लगा के हईशा' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इस फिल्म में अपने अभिनय से बॉलीवुड में अलग पहचन बनाई. लेकिन फिर भी वे कम ही फिल्मों में नजर आती हैं. इसकी वजह क्या है... दरसअलस भूमि का कहना है कि वह फिल्मों की गुणवत्ता में विश्वास करती हैं संख्या में नहीं, और यही वजह है कि वह फिल्मों को सोच समझ कर चुनती हैं.
भूमि ने कहा, "मैं हमेशा फिल्मों को सोच-समझकर चुनती हूं क्योंकि मैं फिल्मों में गुणवत्ता में विश्वास करती हूं मात्रा में नहीं. मुझे लगता है कि 'दम लगा के हईशा' के बाद मैंने लंबा अंतराल लिया, क्योंकि मुझे भूमि से संध्या बनने में समय लगा."
उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि इस तरह की फिल्म पर करार किया है. मेरा जीवन 80 परसेंट ट्रैक पर रहा है." भूमि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार के साथ आगामी फिल्म 'टॉयलेट - एक प्रेम कथा' में दिखाई देंगी. इसके अलावा, वह 'दम लगा के हईशा' के सह-कलाकार आयुष्मान खुराना के साथ 'शुभमंगल सावधान' में भी दिखेंगी.
भूमि ने कहा, "मैं हमेशा फिल्मों को सोच-समझकर चुनती हूं क्योंकि मैं फिल्मों में गुणवत्ता में विश्वास करती हूं मात्रा में नहीं. मुझे लगता है कि 'दम लगा के हईशा' के बाद मैंने लंबा अंतराल लिया, क्योंकि मुझे भूमि से संध्या बनने में समय लगा."
उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि इस तरह की फिल्म पर करार किया है. मेरा जीवन 80 परसेंट ट्रैक पर रहा है." भूमि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार के साथ आगामी फिल्म 'टॉयलेट - एक प्रेम कथा' में दिखाई देंगी. इसके अलावा, वह 'दम लगा के हईशा' के सह-कलाकार आयुष्मान खुराना के साथ 'शुभमंगल सावधान' में भी दिखेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं