विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

सुनहरे परदे पर रैम्बो बन सकते हैं रितिक रोशन

सुनहरे परदे पर रैम्बो बन सकते हैं रितिक रोशन
रितिक रोशन (फाइल फोटो)
मुंबई: पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में रीमेक का दौर चला हुआ है। दक्षिण भारत की फ़िल्म हो या हिंदी फिल्में, या फिर विदेशी फिल्में, सभी फिल्मों के रीमेक बनाये जा रहे हैं। अब ख़बर है कि हॉलीवुड फ़िल्म रैम्बो का रीमेक बनाने की तैयारी चल रही है। सूत्र बताते हैं कि परदे पर रैम्बो की भूमिका रितिक रोशन निभाएंगे।

वैसे भी रितिक बॉलीवुड के ऐसे हीरो हैं जिनकी बॉडी के मामले में हॉलीवुड या इंटरनेशनल हीरो से होती है। इसलिए कहा जा रहा है कि सिल्वेस्टर स्टेलोन द्वारा निभाए गए इस रोल को रितिक से बेहतर कोई नहीं निभा सकता और रितिक ही सिल्वेस्टर जैसे दिख सकते हैं।

खबर है कि रितिक ने इस भूमिका के लिये अपनी मंज़ूरी दे भी दी है और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो जायेगी। इस फ़िल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे जिन्होंने ह्रितिक के साथ फ़िल्म 'बैंग बैंग' बनाई थी। फ़िल्म बैंग बैंग भी एक्शन फ़िल्म थी और नाइट एंड डे रीमेक थी। सूत्रों के मुताबिक, फ़िल्म बनाने की तैयारी चल रही है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जायेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रैम्बो, रितिक रोशन, Hrithik Roshan, Rambo Film, बॉलीवुड, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com