विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

तो कुछ ऐसे मिली थीं असिन माइक्रोमैक्स के राहुल शर्मा से

तो कुछ ऐसे मिली थीं असिन माइक्रोमैक्स के राहुल शर्मा से
असिन और राहुल (फाइल फोटो)
मुंबई: ‘खिलाड़ी 786’ में असिन के साथ काम कर चुके अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि वह कोई जोड़ियां मिलाने वाले नहीं है, लेकिन उन्होंने ही राहुल शर्मा से असिन को मिलवाया। खबर है कि असिन राहुल के साथ जल्द ही शादी रचाने वाली हैं।

हालांकि 29 वर्षीय असिन उनके माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल के साथ रिश्ते को लेकर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं कर रही हैं, लेकिन उनके साथी कलाकार इस बारे में सहज तरीके से बातें कर रहे हैं।

अक्षय के इन दोनों को मिलवाने की खबरों पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने बताया, हां, यह सच है कि मैंने ही असिन और राहुल का परिचय कराया था, लेकिन मैंने कोई जोड़ियां बनाने की कंपनी नहीं खोली है। असिन जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ ‘ऑल इज वैल’ में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ ऋषि कपूर भी हैं। यह फिल्म 21 अगस्त को रिलीज हो रही है।

वहीं अक्षय की आने वाली फिल्म ‘ब्रदर्स’ 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असिन, राहुल शर्मा, अक्षय कुमार, असिन-राहुल की शादी, Asin, Rahul Sharma, Akshay Kumar, Asin-Rahul Marriage