
दीपिका पादुकोण की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:
इंटरनेट पर कई बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीरें मौजूद हैं, जो समय-समय पर वायरल होती रहती हैं. इस बार इंटरनेट यूजर्स के हाथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के स्कूल के दिनों की एक फोटो लगी है. यह दीपिका और उनके क्लासमेट्स की ग्रुप फोटो है.
क्या आप पहचान सकते हैं कि इस फोटो में दीपिका कहां पर हैं?
नहीं?
चलिए, हम ही बता देते हैं. वह नीचे से तीसरी लाइन में बाईं तरफ सबसे किनारे खड़ी हैं.

दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' की तैयारियों में व्यस्त हैं. पिछले साल वह हॉलीवुड की फिल्म 'ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ द क्ज़ेंडर केज' की शूटिंग में व्यस्त रहीं जिसमें वह विन डीज़ल के साथ नजर आएंगी.
क्या आप पहचान सकते हैं कि इस फोटो में दीपिका कहां पर हैं?
See if you can spot Deepika Padukone in this throwback class picture from Sophia High School!(Tfs @deepikamru) pic.twitter.com/voBZhIMnsZ
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) September 27, 2016
नहीं?
चलिए, हम ही बता देते हैं. वह नीचे से तीसरी लाइन में बाईं तरफ सबसे किनारे खड़ी हैं.

दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' की तैयारियों में व्यस्त हैं. पिछले साल वह हॉलीवुड की फिल्म 'ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ द क्ज़ेंडर केज' की शूटिंग में व्यस्त रहीं जिसमें वह विन डीज़ल के साथ नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं