इस शुक्रवार को रिलीज हुई है अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2'.
नई दिल्ली:
अभिनेता अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' ने दो दिनों में 30 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि फिल्म ने शुक्रवार को 13.20 करोड़ और शनिवार को 17.31 करोड़ का कारोबार किया, इस तरह से फिल्म ने दो दिनों में 30. 51 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में यह भी संभावना जताई है कि फिल्म रविवार को और अधिक कारोबार कर सकती है.
'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार जॉली मिश्रा नाम के एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं जो क्रिमिनल लॉ में बड़ा नाम कमाना चाहता है. हुमा कुरैशी जॉली की पत्नी पुष्पा पांडे की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अनु कपूर एक भ्रष्ट और ताकतवर वकील की भूमिका में हैं जबकि सौरभ शुक्ला जस्टिस सुरेंद्रलाल त्रिपाठी के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं कुमुद मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं. यहां पढ़ें तरण आदर्श का ट्वीटः
'जॉली एलएलबी 2' को साल 2013 में आई अरशद वारसी और अमृता राव की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल कहा जा रहा है, हालांकि फिल्म के रिव्यू में प्रशांत शिशौदिया ने लिखा है कि दोनों फिल्मों की कहानी का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं है, कलाकार और कहानी सब अलग हैं. केवल दोनों फिल्मों का नाम एक जैसा है.
'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार जॉली मिश्रा नाम के एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं जो क्रिमिनल लॉ में बड़ा नाम कमाना चाहता है. हुमा कुरैशी जॉली की पत्नी पुष्पा पांडे की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अनु कपूर एक भ्रष्ट और ताकतवर वकील की भूमिका में हैं जबकि सौरभ शुक्ला जस्टिस सुरेंद्रलाल त्रिपाठी के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं कुमुद मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं. यहां पढ़ें तरण आदर्श का ट्वीटः
#JollyLLB2 has SUPER Sat. Plexes are ROCKING. Fri 13.20 cr, Sat 17.31 cr. Total: ₹ 30.51 cr. India biz. Sun should contribute to a BIG total
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 12, 2017
'जॉली एलएलबी 2' को साल 2013 में आई अरशद वारसी और अमृता राव की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल कहा जा रहा है, हालांकि फिल्म के रिव्यू में प्रशांत शिशौदिया ने लिखा है कि दोनों फिल्मों की कहानी का एक दूसरे से कोई लेना देना नहीं है, कलाकार और कहानी सब अलग हैं. केवल दोनों फिल्मों का नाम एक जैसा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जॉली एलएलबी 2, बॉक्स ऑफिस, अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, अनु कपूर, Jolly LLB 2, Jolly Llb 2 Box Office Report, Akshay Kumar, Huma Qureshi, Saurabh Shukla, Annu Kapoor