विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2017

आलिया भट्ट के छोटे 'भाई और बहन' दुनिया में आए

आलिया भट्ट के छोटे 'भाई और बहन' दुनिया में आए
आलिया भट्ट ने करण जौहर को ट्विटर पर बधाई दी (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड के लिए रविवार का दिन एक खुशखबरी लेकर आया. फिल्म इंडस्ट्री में कई हस्तियों के चहेते निर्माता-निर्देशक और टीवी होस्ट करण जौहर ने अपने पिता बनने की घोषणा की और बताया कि सरोगैसी के जरिए उन्हें एक बेटा और बेटी हुई है. इसके बाद ट्विटर पर करण को बधाई देने वालों का तांता लग गया.
 
karan johar

करण को अपने पिता का दर्जा देने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लिखा कि आखिर अब मैं कह सकती हूं कि मेरा भी एक छोटे भाई और बहन है.
 
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में आलिया के सह-कलाकार वरुण धवन ने भी बधाई ट्वीट किया और लिखा - 'करण मुझे पूरी उम्मीद है कि आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता साबित होंगे.'
 
 
निर्देशक फराह खान लिखती हैं 'अच्छा हुआ कि तुमने मेरी सलाह मान ली.' इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, सुशांत सिंह राजपूत और कई हस्तियों ने करण जौहर को पिता बनने पर बधाई दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करण जौहर, Karan Johar, आलिया भट्ट, Alia Bhatt, वरुण धवन, Varun Dhawan, सरोगेट बेबी, Surrogacy