
आलिया भट्ट ने करण जौहर को ट्विटर पर बधाई दी (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड के लिए रविवार का दिन एक खुशखबरी लेकर आया. फिल्म इंडस्ट्री में कई हस्तियों के चहेते निर्माता-निर्देशक और टीवी होस्ट करण जौहर ने अपने पिता बनने की घोषणा की और बताया कि सरोगैसी के जरिए उन्हें एक बेटा और बेटी हुई है. इसके बाद ट्विटर पर करण को बधाई देने वालों का तांता लग गया.

करण को अपने पिता का दर्जा देने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लिखा कि आखिर अब मैं कह सकती हूं कि मेरा भी एक छोटे भाई और बहन है.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में आलिया के सह-कलाकार वरुण धवन ने भी बधाई ट्वीट किया और लिखा - 'करण मुझे पूरी उम्मीद है कि आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता साबित होंगे.'
निर्देशक फराह खान लिखती हैं 'अच्छा हुआ कि तुमने मेरी सलाह मान ली.' इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, सुशांत सिंह राजपूत और कई हस्तियों ने करण जौहर को पिता बनने पर बधाई दी है.

करण को अपने पिता का दर्जा देने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लिखा कि आखिर अब मैं कह सकती हूं कि मेरा भी एक छोटे भाई और बहन है.
Finally I can say I have a younger brother AND sister!!!!!! So so so happy soo much love to give uff bursting with joy!!!!! https://t.co/HCMkoR5JWL
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 5, 2017
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में आलिया के सह-कलाकार वरुण धवन ने भी बधाई ट्वीट किया और लिखा - 'करण मुझे पूरी उम्मीद है कि आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता साबित होंगे.'
Karan your the best human being I know and Im sure you will make the best dad.Can't wait to meet these lil munchkins https://t.co/iDl4XswvRG
— Varun Badri Dhawan (@Varun_dvn) March 5, 2017
Glad u took my advice seriously @karanjohar Best thing to happen to you.. n theyll b the youngest people you hang out with so all's good
— Farah Khan (@TheFarahKhan) March 5, 2017
निर्देशक फराह खान लिखती हैं 'अच्छा हुआ कि तुमने मेरी सलाह मान ली.' इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख, सुशांत सिंह राजपूत और कई हस्तियों ने करण जौहर को पिता बनने पर बधाई दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं