अभिनेता ऋतिक रोशन ने पिछले साल अपने मस्तिष्क की सर्जरी कराई थी। उन्हें अब पिंडलियों में असह्य दर्द की शिकायत है।
40 वर्षीय ऋतिक ने पैर के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की, जो घुटने से लेकर टखने में है। धावकों और नर्तकों में पिंडलियों का दर्द आम बात है। उन्होंने ट्विटर पर इस बाबत अपने प्रशंसकों से सलाह मांगी।
अपने नृत्य कौशल के लिए मशहूर ऋतिक ने मंगलवार को ट्वीट किया, क्या किसी के पास पिंडलियों के दर्द को दूर करने का समाधान है? मेरी पूरी जिंदगी इससे लड़ रही है। शायद ट्विटर के पास जवाब है। मुझे बताइए।
इससे पूर्व उन्होंने अपने ट्विटर प्रशंसकों को बताया कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'बैंग बैंग' के लिए घंटों नृत्य किया। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ राज आनंद ने किया है।
ऋतिक ने ट्विट किया, 'बैंग बैंग' के लिए पूरी रात 12 घंटे नृत्य करने का आनंद लिया। यह मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक है। मुझसे इतनी मेहनत कराने के लिए विशाल-शेखर, बॉस्को-सीजर और सिड आपका शुक्रिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं