विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

अपने दोस्त करण का करियर बनाने में जुटीं बिपाशा बसु

अपने दोस्त करण का करियर बनाने में जुटीं बिपाशा बसु
करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा बसु (फाइल फोटो)
मुंबई: इन दिनों बिपाशा बसु अपने करियर के साथ-साथ अपने खास दोस्त करण सिंह ग्रोवर के करियर पर भी ध्यान दे रही हैं और कोशिश में हैं कि करण का करियर ठीक से बॉलीवुड की पटरी पर आ जाए। इसके लिए बिपाशा करण के लिए काम भी ढूंढ रही हैं।

बताया जा रहा है कि करण को काम दिलाने के लिए निर्माता और निर्देशक से बिपाशा लगातार सिफारिशें कर रही हैं, क्योंकि भले ही करण की पिछली फिल्म 'हेट स्टोरी-3' हिट हो गई हो, मगर उनके पास कोई फिल्मों के ऑफर नहीं आ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार अगर बिपाशा के पास किसी फिल्म का ऑफर आता है तब भी बिपाशा उस फिल्म के हीरो के बारे में पूछती हैं। अगर उस फिल्म में किसी हीरो की कास्टिंग नहीं हुई है तब वो निर्माता निर्देशक से करण को कास्ट करने के लिए कहती हैं।

गौरतलब है कि 2015 की फिल्म 'अलोन' के समय बिपाशा और करण मिले और इनकी दोस्ती हुई। फिल्म की रिलीज के बाद दोनों के इश्क के चर्चे शुरू हो गए, क्योंकि अक्सर देश-विदेश में जोड़ा साथ घूमता फिरता नजर आया। अब जब इनका रिश्ता इतना मजबूत या आगे बढ़ चूका है, तब बिपाशा को चिंता होना लाजमी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, करियर, दोस्त, Karan Singh Grover, Career, Friend, Bipasha Basu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com