
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर.
नई दिल्ली:
अभिनेत्री बिपाशा बसु पर एक इवेंट मैनेजर ने फैशन शो के दौरान अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है, उन पर आरोप है कि एडवांस में पैसे लेने के बावजूद उन्होंने एक फैशन शो में शामिल होने से मना कर दिया. बिपाशा ने इन आरोपों को बकवास बताते हुए कहा, "मुझे पता चला कि एक धोखेबाज महिला मेरे काम को लेकर बकवास कर रही है और मीडिया के कुछ सेक्शन उन्हें जगह भी दे रहे हैं. इस बिजनेस में अनप्रोफेशनल रहते हुए आप 15 सालों तक सक्रिय नहीं रह सकते. आप इतने समय तक टिकते हैं क्योंकि काम को लेकर आपका मन साफ है और आपने अपने आत्मसम्मान को बनाए रखा है." बिपाश और उनके अभिनेता पति करण सिंह ग्रोवर इन दिनों लंदन में हैं और वहां वह एक फैशन शो का हिस्सा बनने वाली थीं. शो से जुड़ी एक इवेंट मैनेजर ने बिपाशा पर अपने कमिटमेंट को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.
यहां पढ़ें बिपाशा के ट्वीटः
वहीं करण सिंह ग्रोवर ने भी इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक काव्यात्मक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे गलत नहीं है इसलिए कोई उन्हें झुका या हरा नहीं सकता है. यहां पढ़ें उनका पोस्टः
मुंबई मिरर की एक खबर के अनुसार एक फैशन शो की इवेंट मैनेजर रोनिता शर्मा रेखी ने बिपाशा पर आरोप लगाते हुए कहा, "शो के शुरू होने से चार घंटे पहले बिपाशा ने अपने कमरे से बाहर निकलने या किसी से बात करने से साफ मना कर दिया. का-क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड की सना कपूर उनकी मैनेजर थीं और उनके साथ गई थीं, उन्होंने जब उन्हें बाहर आने के लिए इसारा किया तो उन्होंने उन्हें गालियां दीं और अपने कमरे से बाहर निकाल दिया. उन्होंने शो की फाउंडर और ऑर्गनाइजर गुरबानी कौर के सामने ही अपने कमरे का दरवाजा बंद करके उन्हें भी बेइज्जत किया. पांच घंटे बाद बिपाशा और करण लंदन का मैप लेकर अपने कमरे से बाहर निकले और वहां इंतजार कर रहे सना और रोनिता की तरफ देखे बिना वहां से चले गए."
यहां पढ़ें, रोनिता शर्मा रेखी का फेसबुक पोस्टः
बिपाशा बसु ने राज, नो एंट्री, धूम 2 और रेस जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. बिपाशा और करण ने एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2016 में शादी कर ली थी.
यहां पढ़ें बिपाशा के ट्वीटः
Hearing about a con woman talking utter rubbish about my work ethics and some section of the media giving them space too.
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) March 6, 2017
15 years you don't last any business being unprofessional. You last because you are clear and particular and have self respect.
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) March 6, 2017
वहीं करण सिंह ग्रोवर ने भी इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक काव्यात्मक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे गलत नहीं है इसलिए कोई उन्हें झुका या हरा नहीं सकता है. यहां पढ़ें उनका पोस्टः
मुंबई मिरर की एक खबर के अनुसार एक फैशन शो की इवेंट मैनेजर रोनिता शर्मा रेखी ने बिपाशा पर आरोप लगाते हुए कहा, "शो के शुरू होने से चार घंटे पहले बिपाशा ने अपने कमरे से बाहर निकलने या किसी से बात करने से साफ मना कर दिया. का-क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड की सना कपूर उनकी मैनेजर थीं और उनके साथ गई थीं, उन्होंने जब उन्हें बाहर आने के लिए इसारा किया तो उन्होंने उन्हें गालियां दीं और अपने कमरे से बाहर निकाल दिया. उन्होंने शो की फाउंडर और ऑर्गनाइजर गुरबानी कौर के सामने ही अपने कमरे का दरवाजा बंद करके उन्हें भी बेइज्जत किया. पांच घंटे बाद बिपाशा और करण लंदन का मैप लेकर अपने कमरे से बाहर निकले और वहां इंतजार कर रहे सना और रोनिता की तरफ देखे बिना वहां से चले गए."
यहां पढ़ें, रोनिता शर्मा रेखी का फेसबुक पोस्टः
बिपाशा बसु ने राज, नो एंट्री, धूम 2 और रेस जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. बिपाशा और करण ने एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2016 में शादी कर ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं