विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

#BiggBoss10: आज है एलिमिनेशन की रात, कौन रहेगा घर के अंदर और कौन होगा बेघर?

#BiggBoss10: आज है एलिमिनेशन की रात, कौन रहेगा घर के अंदर और कौन होगा बेघर?
नई दिल्ली: आज 'बिग बॉस' के घर से कोई एक प्रतिभागी बाहर हो जाएगा, क्योंकि आज एलिमिनेशन की रात है. अब देखना यह होगा कि नवीन प्रकाश, लोकेश शर्मा और राहुल देव में किसकी किस्मत उन्हें आगे ले जाती है और किसकी किस्मत उन्हें 'बिग बॉस' के घर से बाहर का रास्ता दिखाती है, क्योंकि ये तीनों अभी तक एलिमिनेशन जोन में ही हैं.
 

इससे पहले शनिवार के एपिसोड में सलमान ने 'बिग बॉस' के सभी प्रतिभागियों की क्लास ली. बता दें, सलमान ने घरवालों को माइंड गेम छोड़कर काम पर ध्यान देने की सलाह दी. उन्होंने सप्ताहभर में घर में हुई घटनाओं और घरवालों की गतिविधियों के बारे में बात किया.
 

सलमान सेलिब्रिटीज को आरामतलब और आलसी होने की वजह से डांटा. वह यह कहते नजर आए कि 'बिग बॉस' के घर के अंदर की सारी एनर्जी खत्म हो गई है और सितारे उन्हें दिए गए टास्क से ज्यादा माइंड गेम्स पर फोकस कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस 10, एलिमिनेशन की रात, सलमान खान, Bigg Boss 10, Elimination Night, Salman Khan