विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

बिग बॉस 10 : स्वामी ओम बनकर आपका दिल जीत लेंगे राहुल देव, देखें तस्वीरें

बिग बॉस 10 : स्वामी ओम बनकर आपका दिल जीत लेंगे राहुल देव, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली: वैसे तो 'बिग बॉस 10' के घर में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है. घर में इस बार एक ऐसा चीज आपको देखने को मिलेगा, जिसे देखकर आप बेहद अच्छा महसूस करेंगे. मनु, मनवीर और स्वामी की लड़ाई से कहीं दूर राहुल देव कुछ नया लेकर आएं हैं.
 

एक टास्क के दौरान वह स्वामी ओम की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं या यह कह लें कि उन्होंने स्वामी की जबरदस्त नकल उतारी है, जो आपका दिल जीत लेगा. टाक्स के दौरान बानी की टीम से राहुल देव स्वामी ओम बने और बानी एक रिपोर्टर की भूमिका में नजर आ रही हैं और वह स्वामी ओम बने राहुल का इंटरव्यू लेती हैं. इस दौरान राहुल अपने अभिनय के सभी का दिल जीत लिया है.
 

वहीं, शो पर सनी लियोनी भी 'बिग बॉस' के घर में दाखिल होंगी और 'वायरल वीडियो फीवर' टाक्स पर अपना अंतिम फैसला सुनाएंगी. साथ ही, सनी घर के सदस्यों के साथ मिल कर एक वायरल वीडियो भी बनाएंगी, जो फिल्म 'शोले' के एक दृश्य पर आधारित होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस, बिग बॉस 10, राहुल देव, स्वामी ओम, सनी लियोनी, Bigg Boss, Bigg Boss 10, Rahul Dev, Swami Om, Sunny Leone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com