नई दिल्ली:
मंगलवार को 'बॉलीवुड के शहंशाह' अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया, और यह सम्मान उन्हें पिछले साल रिलीज़ हुई 'पीकू' में सनकी और ज़िद्दी बूढ़े 'भास्कर बनर्जी' के रूप में भावप्रवण अभिनय के लिए मिला है... यहां एक और खास बात यह है कि मंगलवार को मिला यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में उनका चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है, जो कम से कम अभिनेताओं के मामले में सबसे ज़्यादा है... हालांकि अभिनेत्रियों को जोड़ लिए जाने पर वह आज भी 'मैं आज़ाद हूं', 'परवरिश' और 'अमर अकबर एंथनी' जैसी फिल्मों में अपनी सह-अभिनेत्री रहीं शबाना आज़मी से पीछे हैं, जो पांच बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित की जा चुकी हैं...
1990, 2005 व 2019 में मिले पहले तीन पुरस्कार...
वर्ष 1990 में रिलीज़ हुई फिल्म 'अग्निपथ' में 'विजय दीनानाथ चौहान' का किरदार निभाकर पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले अमिताभ बच्चन को दूसरे पुरस्कार के लिए भले ही 15 साल इंतज़ार करना पड़ा, और उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में देबराज सहाय का किरदार निभाने के लिए 2005 में दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया... लेकिन इसके बाद 2009 में एक और फिल्म 'पा' आई, जिसमें प्रोजेरिया से पीड़ित बालक 'ऑरो' बनकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले अमिताभ ने तीसरी बार यह सम्मान हासिल किया था...
कोई अभिनेता नहीं जीता है चार बेस्ट एक्टर अवार्ड...
अब 'पीकू' के लिए मिला सम्मान उनका चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है, और यही रिकॉर्ड है, क्योंकि अब तक किसी भी भाषा का कोई भी अभिनेता इतनी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित नहीं किया गया है... आठ से 80 साल तक की उम्र के प्रशंसकों से 'सहस्राब्दि के महानायक' या 'सुपरस्टार ऑफ द मिलेनियम' का दर्जा पाए अमिताभ बच्चन के बाद दक्षिण भारतीय भाषाओं में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले कमल हासन और मम्मूटी ने तीन-तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी हासिल की है... वैसे, कमल हासन को महज़ चार साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म 'कलातुर कनमा' के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के रूप में भी सम्मानित किया गया था...
एक्ट्रेस शबाना आज़मी जीत चुकी हैं पांच बार...
हालांकि अभिनेत्रियों को भी अगर इस सूची में शामिल कर लिया जाए, तो शबाना आज़मी ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अमिताभ से आगे हैं... उन्हें कुल पांच बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया है... वरन उनके अलावा सभी को अब अमिताभ ने पीछे छोड़ दिया है... लगभग पांच दशक से भारतीय फिल्मप्रेमियों (और अब तो विदेशियों का भी) का मनोरंजन करते आ रहे 'बिग बी', कमल हासन और मम्मूटी के अलावा अभिनेत्री शारदा ने भी तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मान पाया है, जबकि कंगना रनौत भी कुल तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार लेने मंच पर जा चुकी हैं, जिनमें से एक बार वह सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री के रूप में सम्मानित की गई थीं...
इन नामों के अलावा अभिनेता मोहनलाल ने दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और एक बार स्पेशल जूरी अवार्ड जीता है, हिन्दी फिल्मों में 'डिस्को स्टार' के रूप में मशहूर रहे मिथुन चक्रवर्ती और गंभीर अभिनेता माने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह ने भी दो-दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में यह पुरस्कार हासिल किया है, और एक-एक बार वह सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता चुने गए... नाना पाटेकर को एक बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा दो बार सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है...
1990, 2005 व 2019 में मिले पहले तीन पुरस्कार...
वर्ष 1990 में रिलीज़ हुई फिल्म 'अग्निपथ' में 'विजय दीनानाथ चौहान' का किरदार निभाकर पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले अमिताभ बच्चन को दूसरे पुरस्कार के लिए भले ही 15 साल इंतज़ार करना पड़ा, और उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में देबराज सहाय का किरदार निभाने के लिए 2005 में दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया... लेकिन इसके बाद 2009 में एक और फिल्म 'पा' आई, जिसमें प्रोजेरिया से पीड़ित बालक 'ऑरो' बनकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले अमिताभ ने तीसरी बार यह सम्मान हासिल किया था...
कोई अभिनेता नहीं जीता है चार बेस्ट एक्टर अवार्ड...
अब 'पीकू' के लिए मिला सम्मान उनका चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है, और यही रिकॉर्ड है, क्योंकि अब तक किसी भी भाषा का कोई भी अभिनेता इतनी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित नहीं किया गया है... आठ से 80 साल तक की उम्र के प्रशंसकों से 'सहस्राब्दि के महानायक' या 'सुपरस्टार ऑफ द मिलेनियम' का दर्जा पाए अमिताभ बच्चन के बाद दक्षिण भारतीय भाषाओं में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले कमल हासन और मम्मूटी ने तीन-तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी हासिल की है... वैसे, कमल हासन को महज़ चार साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म 'कलातुर कनमा' के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के रूप में भी सम्मानित किया गया था...
एक्ट्रेस शबाना आज़मी जीत चुकी हैं पांच बार...
हालांकि अभिनेत्रियों को भी अगर इस सूची में शामिल कर लिया जाए, तो शबाना आज़मी ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अमिताभ से आगे हैं... उन्हें कुल पांच बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया है... वरन उनके अलावा सभी को अब अमिताभ ने पीछे छोड़ दिया है... लगभग पांच दशक से भारतीय फिल्मप्रेमियों (और अब तो विदेशियों का भी) का मनोरंजन करते आ रहे 'बिग बी', कमल हासन और मम्मूटी के अलावा अभिनेत्री शारदा ने भी तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मान पाया है, जबकि कंगना रनौत भी कुल तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार लेने मंच पर जा चुकी हैं, जिनमें से एक बार वह सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री के रूप में सम्मानित की गई थीं...
इन नामों के अलावा अभिनेता मोहनलाल ने दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और एक बार स्पेशल जूरी अवार्ड जीता है, हिन्दी फिल्मों में 'डिस्को स्टार' के रूप में मशहूर रहे मिथुन चक्रवर्ती और गंभीर अभिनेता माने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह ने भी दो-दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में यह पुरस्कार हासिल किया है, और एक-एक बार वह सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता चुने गए... नाना पाटेकर को एक बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा दो बार सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, शबाना आज़मी, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, नेशनल फिल्म अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, बेस्ट एक्टर अवार्ड, Amitabh Bachchan, Shabana Azmi, National Film Awards, Best Actor Award