नई दिल्ली:
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'खिलाड़ी 786' के आइटम सॉन्ग 'बलमा' में अपने लटके-झटके दिखा चुकीं पोलिश-जर्मन मॉडल क्लाउडिया सीस्ला ने कहा कि 'बलमा' ने उन्हें फिल्म उद्योग का चर्चित चेहरा बना दिया है।
इस 35-वर्षीय मॉडल सह अभिनेत्री ने कहा कि इस आइटम सॉन्ग की अपार सफलता के बाद उन्हें अब दक्षिण भारत से भी कई प्रस्ताव मिल रहे हैं। इस गीत में उन्होंने अक्षय और असिन के साथ डिस्को डांस किया है।
क्लाउडिया ने कहा, मेरे आइटम सॉन्ग के बाद मुझे उद्योग से तारीफ मिल रही है। यहां तक कि जब अक्षय सर ने पहली बार यह गीत देखा, तो उन्होंने मेरी प्रशंसा की। मुझे बॉलीवुड, दक्षिणी फिल्म उद्योग, विज्ञापनों और कई अन्य की ओर से काफी प्रस्ताव मिल रहे हैं। अब मैं अभिनय पर ध्यान दूंगी। मैं इस गीत में शामिल होकर भाग्यशाली महसूस कर रही हूं, क्योंकि इसने मुझे भारत में पहचान दी।
उन्होंने कहा कि उन्हें आगे भी ऐसे गीतों पर डांस करने में कोई संकोच नहीं है। उन्होंने कहा, मैं आइटम गर्ल कहलाना पसंद करूंगी। अब यह सम्माननीय पद है, क्योंकि उद्योग की सभी मुख्य अभिनेत्रियां आइटम सॉन्ग कर रही हैं, फिर चाहे यह करीना हों या कैटरीना। यह नई अभिनेत्रियों के लिए अच्छा मंच है, जहां वह अपनी अदाकारी और नृत्य कौशल दिखा सकती हैं।
श्रेया घोषाल और श्रीराम द्वारा गाया गया गीत 'बलमा' दिग्गज संगीत निदेशक आरडी बर्मन को श्रद्धांजलि है। इस गीत को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।
इस 35-वर्षीय मॉडल सह अभिनेत्री ने कहा कि इस आइटम सॉन्ग की अपार सफलता के बाद उन्हें अब दक्षिण भारत से भी कई प्रस्ताव मिल रहे हैं। इस गीत में उन्होंने अक्षय और असिन के साथ डिस्को डांस किया है।
क्लाउडिया ने कहा, मेरे आइटम सॉन्ग के बाद मुझे उद्योग से तारीफ मिल रही है। यहां तक कि जब अक्षय सर ने पहली बार यह गीत देखा, तो उन्होंने मेरी प्रशंसा की। मुझे बॉलीवुड, दक्षिणी फिल्म उद्योग, विज्ञापनों और कई अन्य की ओर से काफी प्रस्ताव मिल रहे हैं। अब मैं अभिनय पर ध्यान दूंगी। मैं इस गीत में शामिल होकर भाग्यशाली महसूस कर रही हूं, क्योंकि इसने मुझे भारत में पहचान दी।
उन्होंने कहा कि उन्हें आगे भी ऐसे गीतों पर डांस करने में कोई संकोच नहीं है। उन्होंने कहा, मैं आइटम गर्ल कहलाना पसंद करूंगी। अब यह सम्माननीय पद है, क्योंकि उद्योग की सभी मुख्य अभिनेत्रियां आइटम सॉन्ग कर रही हैं, फिर चाहे यह करीना हों या कैटरीना। यह नई अभिनेत्रियों के लिए अच्छा मंच है, जहां वह अपनी अदाकारी और नृत्य कौशल दिखा सकती हैं।
श्रेया घोषाल और श्रीराम द्वारा गाया गया गीत 'बलमा' दिग्गज संगीत निदेशक आरडी बर्मन को श्रद्धांजलि है। इस गीत को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
खिलाड़ी 786, बलमा आइटम सॉन्ग, क्लाउडिया सीस्ला, Claudia Ciesla, Balma Song, Sigdi Item Number, Khiladi 786