पुलिस अक्सर कोई न कोई ऐसा काम कर ही देती है, जिसके बाद उनकी चर्चा हर जगह होने लगती है. अब एक ऐसा ही मामला दिल्ली से सामने आया है. दरअसल दिल्ली के थानेदार ने "मेरे बलमा थानेदार" गाने पर ठुमके लगाए. जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कहा ये जा रहा है कि पुलिस अधिकारी इस मामले में थानेदार पर कोई एक्शन ले सकते हैं.
दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां इंस्पेक्टर वर्दी में "मेरे बलमा थानेदार" गाने पर डांस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर श्री निवास नारायणा थाने के SHO हैं. जिनके परिवार में रिंग सेरेमनी का फंक्शन था, उसी दौरान SHO गाने पर डांस करने लगे. सूत्रों के मुताबिक SHO ने परिवारिक फंक्शन होने की वजह से छुट्टी ले रखी थी.
इसके बाद भी गाने पर डांस करने के लिए वर्दी पहनकर फंक्शन पहुंचे और "मेरे बलमा थानेदार" गाने पर डांस करने लगे. गाने पर डांस के दौरान उनके साथ थाने का स्टाफ भी नज़र आया. मेरे बलमा थानेदार गाने की धुन पर डांस करने वाले थानेदार साहब गाने में इतना डूब गए जो वर्दी की मर्यादा तक भूल गए.
ये भी पढ़ें : कर्नाटक: चौथी क्लास के छात्र को टीचर ने फावड़ा मारा, पहली मंजिल से धक्का देने से मौत- पुलिस
ये भी पढ़ें : मंडोली जेल में विजिलेंस टीम की छापेमारी, कैदियों के पास से मिले मोबाइल और चाकू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं