विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2017

'बाहुबली' को कटप्‍पा ने नहीं, बल्कि इस बार वरुण धवन ने क्‍यों मारा...?

वरुण धवन ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ' दुनिया के इतिहास में सिर्फ दो लोग ही ऐसा करने में सफल हो पाए हैं. एक है कटप्‍पा और दूसरा हूं मैं. 'बाहुबली' प्रभास एक विनम्र व्‍यक्ति हैं. वह और आगे बढ़ें.'

'बाहुबली' को कटप्‍पा ने नहीं, बल्कि इस बार वरुण धवन ने क्‍यों मारा...?
वरुण धवन ने प्रभास के साथ यह फाटो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया है.
नई दिल्‍ली: साल 2015 को रिलीज हुई फिल्‍म 'बाहुबली' के बाद से ही हर कोई यही सवाल पूछ रहा था कि 'बाहुबली को कटप्‍पा ने क्‍यों मारा?' लेकिन इसी साल अप्रैल में आई इस फिल्‍म के दूसरे भाग ने लोगों को न केवल इस बात का जवाब दिया बल्कि राजामौली की इस जबरदस्‍त हिट फिल्‍म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. लेकिन मंगलवार के वरुण धवन ने 'बाहुबली' यानी प्रभास के साथ एक ऐसा फोटो पोस्‍ट किया है, जिसके बाद आप जानना चाहेंगे कि आखिर 'बाहुबली को वरुण धवन ने क्‍यों मारा? वरुण ने अपने इंस्‍टाग्राम पर प्रभास के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह तलवार से प्रभास को मारते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रभास इस फोटो में मरने की एक्टिंग करते हुए भी काफी मुस्‍कुरा रहे हैं.

वरुण धवन ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ' दुनिया के इतिहास में सिर्फ दो लोग ही ऐसा करने में सफल हो पाए हैं. एक है कटप्‍पा और दूसरा हूं मैं. 'बाहुबली' प्रभास एक विनम्र व्‍यक्ति हैं. वह और आगे बढ़ें.'
 

'बाहुबली 2' की जबरदस्‍त सफलता के बाद प्रभास इन दिनों अपनी दूसरी फिल्‍म 'साहू' में बिजी हैं. वहीं वरुण धवन 90 के दशक की सुपरहिट फिल्‍म 'जुड़वा 2' की शूटिंग कर हाल ही में लंदन से वापिस आए हैं.
 
 

Can you guess what song we're rehearsing for?? #judwaa2 @varundvn @taapsee

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on


वरुण के साथ इस फिल्‍म में तापसी पन्‍नू और जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं. इन दिनों वरुण, जैकलीन और तापसी 'जुड़वा' के डांस नंबर 'टन टना टन...' के लिए तैयारी कर रहे हैं. तीनों ने पहले से ही फिल्म के लिए 'ऊंची है बिल्डिंग' गाने की शूटिंग कर ली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: