विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2017

नहीं, अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म 'फिलौरी' के प्रोड्यूसर नहीं हैं विराट कोहली, अनुष्‍का ने अफवाहों को दिया करारा जवाब

नहीं, अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म 'फिलौरी' के प्रोड्यूसर नहीं हैं विराट कोहली, अनुष्‍का ने अफवाहों को दिया करारा जवाब
यह फिल्‍म 24 मार्च को रिलीज हो रही है.
नई दिल्‍ली: सारी अफवाहों और अटकलों पर विराम लगाते हुए अनुष्‍का शर्मा ने साफ कर दिया है कि उनकी आने वाली फिल्‍म 'फिलौरी' के प्रोड्यूसरों में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम कहीं नहीं है. कुछ दिनों से चल रही इस अफवाह पर अनुष्‍का ने सीधे शब्‍दों में न केवल इसे खत्‍म किया बल्कि ऐसे खबरें फैलाने वालों को भी आड़े हाथ लिया है. अनुष्‍का ने सोशल मीडिया पर अपना एक बायान जारी करते हुए कहा है कि यह फिल्‍म उनके प्रोडक्‍शन हाउस 'क्‍लीन स्‍लेट फिल्‍म्‍स', फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियो के द्वारा मिलकर बनायी गई है.

बता दें कि हाल ही में डेक्‍कन क्रॉनिकल ने एक सूत्र के माध्‍यम से यह खबर छापी जिसमें कहा गया कि फिल्‍म 'फिलौरी' अनुष्‍का शर्मा के बॉयफ्रेंड विराट कोहली द्वारा प्रोड्यूस की गई है. इसके बाद अनुष्‍का ने शुक्रवार को अपना एक बयान जारी किया और कहा, ' इस तरह की झूठी खबरों और बिना किसी आधिकारिक जानकारी के ऐसे दावों से आप न सिर्फ मेरी और सालों से की जा रही मेरी मेहनत की बेइज्‍जती करते हैं, बल्कि आप उस हर व्‍यक्ति की बेइज्‍जती करते हैं जो इस फिल्‍म से जुड़ा है.'
 
 

Putting to rest some rumours that have been doing the rounds for some days now (1/2)

A photo posted by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


 
 

(2/2)

A photo posted by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


बेहद कम उम्र में प्रोड्यूसर बनी अनुष्‍का शर्मा ने सबसे पहली फिल्‍म 'एनएच 10' प्रोड्यूस की है. इस फिल्‍म में भी अनुष्‍का शर्मा ने मुख्‍य भूमिका निभायी थी. अनुष्‍का ने अपने इस बयान में कहा, ' मैंने हमेशा सम्‍मान के साथ अपना काम किया और आपके द्वारा फैलायी गई हर अफवाह पर एक सम्‍मानजनक चुप्‍पी रखी है. इसका मतलब‍ यह बिलकुल नहीं है कि आप मेरी चुप्‍पी को मेरी कमजोरी समझें और बिना मुझसे या मेरी टीम से जांच किए कुछ भी छाप दें. मैं अपनी फिल्‍मों को प्रोड्यूस करने और उन्‍हें प्रचारित करने के लिए पूरी तरह सक्षम हूं. '

यहां देखें अनुष्‍का की फिल्‍म 'फिलौरी' का ट्रेलर-



अनुष्का ने लिखा कि मीडिया की आजादी एक जिम्मेदारी के साथ आती है और आपके फर्जी सोर्स कभी भी जिम्मेदार नहीं होते हैं. हाल ही में अनुष्‍का की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे बॉलीवुड के सितारों की काफी तारीफ मिली. इस फिल्‍म में अनुष्का एक भूतनी का किरदार निभाती नजर आएंगी. 'फिलौरी', 'एनएच 10' के बाद अनुष्‍का के प्रोडक्‍शन हाउस के तहत बनने वाली दूसरी फिल्‍म है. इस फिल्‍म के ट्रेलर के रिलीज होते ही सिर्फ 2 घंटे में अभी तक 49 लाख से ज्‍यादा बार गया और अभी तक इसे एक करोड़ से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Phillauri, Anushka And Virat, Anushka Sharma, Phillauri Producer, Virat Kohali, अनुष्‍का शर्मा, फिलौरी, विराट कोहली, फिलौरी प्रोडक्‍शन