
नई दिल्ली:
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिलौरी' के पहले टीजर से ही लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है. बॉलीवुड ने बड़े-बड़े सितारों ने अनुष्का की इस फिल्म के ट्रेलर की काफी तारीफ की, जिससे अनुष्का काफी खुश थीं, लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक खबर ने अनुष्का को काफी परेशान कर दिया है. दरअसल इस फिल्म के पहले ट्रेलर के कुछ दिन बात ही खबरें आई कि अनुष्का शर्मा की इस फिल्म में उनके बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर विराट कोहली ने पैसा लगाया है. हालांकि अनुष्का शर्मा इस खबर का खंडन कर चुकी हैं लेकिन ऐसी खबरों के सामने आने से अनुष्का परेशान तो नहीं हैं लेकिन इससे काफी चकित जरूर हैं. यह कहना है इस फिल्म के डायरेक्टर अनशई लाल का जिन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही.
अनशई ने पीटीआई को बताया, ' मुझे नहीं लगता कि वह इससे परेशान है. मुझे लगता है कि वह बहुत ज्यादा चकित है कि आखिर ऐसी कहानियां कैसे बाहर आती हैं. उन्हें जो कहना था वह कह चुकी हैं और हम उनके साथ हैं. यह काफी घटिया और गैर जिम्मेदारा है कि इस तरह की खबरें सामने आती हैं.'
हालांकि जब उनसे यह जानने की कोशिश की गई कि क्या विराट फिल्म 'फिलौरी' के सेट पर आए तो अनशई ने इस विषय पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. बता दें कि फरवरी की शुरुआत में कुछ ऐसी खबरें आई थीं अनुष्का शर्मा की इस फिल्म का प्रोडक्शन दरअसल विराट कोहली कर रहे हैं और अनुष्का ने इस बात का खंडन करते हुए लिख, ' इस तरह की झूठी और बिना तथ्यों पर आधारित खबरों को सोर्स के हवाले से छाप कर आप लोगों न केवल मेरी महनत का अपमान किया है जिसकी बदोलत मैं यहां हूं, बल्कि उन सब का भी अपमान किया है जो इस फिल्म में काम कर रहे हैं.'
बता दें कि यह अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह साल 2015 में फिल्म 'एनएच 10' का प्रोडक्शन कर चुकी हैं.
अनशई ने पीटीआई को बताया, ' मुझे नहीं लगता कि वह इससे परेशान है. मुझे लगता है कि वह बहुत ज्यादा चकित है कि आखिर ऐसी कहानियां कैसे बाहर आती हैं. उन्हें जो कहना था वह कह चुकी हैं और हम उनके साथ हैं. यह काफी घटिया और गैर जिम्मेदारा है कि इस तरह की खबरें सामने आती हैं.'
हालांकि जब उनसे यह जानने की कोशिश की गई कि क्या विराट फिल्म 'फिलौरी' के सेट पर आए तो अनशई ने इस विषय पर कुछ भी कहने से मना कर दिया. बता दें कि फरवरी की शुरुआत में कुछ ऐसी खबरें आई थीं अनुष्का शर्मा की इस फिल्म का प्रोडक्शन दरअसल विराट कोहली कर रहे हैं और अनुष्का ने इस बात का खंडन करते हुए लिख, ' इस तरह की झूठी और बिना तथ्यों पर आधारित खबरों को सोर्स के हवाले से छाप कर आप लोगों न केवल मेरी महनत का अपमान किया है जिसकी बदोलत मैं यहां हूं, बल्कि उन सब का भी अपमान किया है जो इस फिल्म में काम कर रहे हैं.'
बता दें कि यह अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह साल 2015 में फिल्म 'एनएच 10' का प्रोडक्शन कर चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Anushka Sharma Virat Kohli, अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन, अनुष्का शर्मा फिलौरी, Anushka Sharma Phillauri, Virat Kohli