विज्ञापन
This Article is From May 08, 2016

अक्षय कुमार ने एक बार फिर बॉडीगार्ड विवाद पर बात रखी; कहा- किसी पर हाथ उठाना गलत है

अक्षय कुमार ने एक बार फिर बॉडीगार्ड विवाद पर बात रखी; कहा- किसी पर हाथ उठाना गलत है
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
मुंबई: हाल ही में सुपरस्टार अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड ने उनके एक प्रशंसक को घूंसा जड़ दिया। इस पर सुपरस्टार अक्षय कुमार ने कहा कि किसी पर हाथ उठाना गलत है। प्रशंसकों के व्यवहार पर ध्यान दिए जाना जरूरी है। फिल्म 'हाउसफुल 3' से गीत 'टांग उठाके' के लांचिंग कार्यक्रम में कहा, "मैं इससे बात से सहमत हूं कि किसी पर हाथ उठाना गलत है, बल्कि उन पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें (बॉडीगार्ड) भी इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए।"

यह था विवाद..
अक्षय का एक प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी उनके बॉडीगार्ड ने उसे घूंसा मार दिया, यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद अक्षय ने फेसबुक पर इसके लिए माफी भी मांगी।"

मेरे हाथ से खून बहने लगा था
प्रशंसकों के अजीब व्यवहार के बारे में अक्षय ने कहा, "लगभग 2-3 साल पहले, मैं कई लोगों से हाथ मिला रहा था तभी अचानक मेरे हाथों से खून निकलने लगा और हर जगह खून-खून हो गया और मैंने महसूस किया कि किसी के नाखूनों के बीच ब्लेड रखा हुआ था और हाथ मिलाते हुए उससे मेरा हाथ कट गया।"

उन्होंने कहा, "आप इसे पागलपन या मूर्खता कह सकते हैं। आपको इन चीजों से बचने की जरूरत है। कलाकारों को इससे चोट लगती है। मैंने बहुत-सी हीरोइनों के साथ गलत होते देखा है, उन्हें ख्याल रखने की जरूरत है। हां, किसी को मारना गलता है और मैं ध्यान रखूंगा कि आगे से ऐसा न हो।"

अक्षय की 'हाउसफुल 3' 3 जून को रिलीज होगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, अक्षय कुमार बॉडीगार्ड विवाद, Akshay Kumar, Housefull 3, हाउसफुल 3
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com