नई दिल्ली:
अजय देवगन को गाना गाते हुए शायद ही किसी ने देखा होगा, लेकिन अब बॉलीवुड के 'सिंघम' के प्रशंसक की दिली तमन्ना पूरी होगी 'शिवाय' में, जिसमें वह सिर्फ निर्देशक की कुर्सी ही नहीं संभालेंगे बल्कि टाइटल ट्रैक भी गाएंगे।
'शिवाय' में अजय देवगन के साथ न्यूकमर सायेशा सहगल हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के निर्देशक के अलावा अजय देवगन फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। हाल में सलमान खान ने भी फिल्म 'हीरो' का टाइटल ट्रैक गाया था और लोगों को वह बहुत पसंद आया था।
शिवाय के म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन का कहना है कि अजय से गाना गंवाने का फैसला पिछले महीने ही लिया गया। अजय को यह कांसेप्ट बहुत पसंद आया, वह टाइटल ट्रैक गाने को राज़ी हो गए। साथ ही हमें गाने से एक्सपेरिमेंट करने की पूरी क्रिएटिव फ्रीडम दी।
'शिवाय' के टाइटल ट्रैक में अजय देवगन के साथ-साथ कई मशहूर इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स भी अपनी आवाज देंगे।
'शिवाय' में अजय देवगन के साथ न्यूकमर सायेशा सहगल हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के निर्देशक के अलावा अजय देवगन फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। हाल में सलमान खान ने भी फिल्म 'हीरो' का टाइटल ट्रैक गाया था और लोगों को वह बहुत पसंद आया था।
शिवाय के म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन का कहना है कि अजय से गाना गंवाने का फैसला पिछले महीने ही लिया गया। अजय को यह कांसेप्ट बहुत पसंद आया, वह टाइटल ट्रैक गाने को राज़ी हो गए। साथ ही हमें गाने से एक्सपेरिमेंट करने की पूरी क्रिएटिव फ्रीडम दी।
'शिवाय' के टाइटल ट्रैक में अजय देवगन के साथ-साथ कई मशहूर इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स भी अपनी आवाज देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं