विज्ञापन
This Article is From May 14, 2016

कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर कुछ यूं रंग बिखेरा...

कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर कुछ यूं रंग बिखेरा...
तस्वीर : AFP
कान, फ्रांस: ऐश्वर्या और कान फिल्म फेस्टिवल का रिश्ता 15 साल पुराना है। हर साल जब भी बॉलीवुड की यह सबसे खूबसूरत हस्ती इस लोकप्रिय कार्यक्रम में शिरकत करती हैं तो हिंदुस्तान समेत कई देशों के मीडिया की नज़र इन पर होती है। हालांकि इस बार ऐश्वर्या ने साफ कर दिया था कि उनके आने वाली फिल्म 'सरबजीत' में मसरूफ रहने की वजह से वह अपनी ड्रेस को लेकर ज्यादा कुछ सोच नहीं पाई हैं। इसके बावजूद शुक्रवार को जब ऐश्वर्या ने इस साल के समारोह में अपनी पहली रेड कार्पेट मौजूदगी दर्ज की तो कैमरे उनकी तस्वीर लेने से खुद को रोक नहीं पाए।
 

ख़ास बात यह रही कि ऐश्वर्या के इस बेजोड़ ड्रेस को अरमानी या एलि साब ने डिज़ाइन नहीं किया, बल्कि इस बार अपने पहनावे के लिए पूर्व विश्व सुंदरी ने क़ुवैत के डिज़ाइनर अली युनस के साथ हाथ मिलाया।
 


गौरतलब है कि ऐश्वर्या और उनकी 4 साल की बेटी आराध्या शुक्रवार को ही कान पहुंची थीं जिसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने  रेड कार्पेट पर शिरकत की। मुंबई से निकलने से पहले उन्होंने प्रेस से बातचीत में साफ किया था कि उन्होंने तय नहीं किया है कि वह समारोह में कौन सा ड्रेस पहनने वाली हैं और इस बात के लिए लोग जितना चाहें उतना उन्हें 'ट्रोल' कर सकते हैं।'

दरअसल ऐश्वर्या इस बार अपनी फिल्म सरबजीत के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसलिए वह कान में देर से पहुंच पाईं। इस बार वह एम्फर गाला में भी मौजूद नहीं रह पाएंगी जो कि उनकी फिल्म रिलीज़ होने के एक दिन पहले यानि 19 मई को होने वाला है। ऐश्वर्या की जगह सोनम कपूर इस मौके पर पहुंचेंगी। बता दें कि एम्फर गाला हर साल एड्स पर शोध के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनम कपूर, कान फिल्म फेस्टिवल, सरबजीत, Aishwarya Rai Bachchan, Sonam Kapoor, Cannes Film Festival, Sarabjeet, ऐश्वर्या राय बच्चन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com