विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना ने कहा- 'मैं रोमांटिक नहीं, व्यावहारिक हूं'

अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना ने कहा- 'मैं रोमांटिक नहीं, व्यावहारिक हूं'
ट्विंकल खन्ना (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना का कहना है कि वह रोमांटिक नहीं, बल्कि व्यावहारिक हैं। ट्विंकल ने 'बींग सायरस' और 'फाइंडिंग फैनी' के लेखक केसरी खम्बाटा की किताब 'द विलेज ऑफ प्वांइटलेस कन्वर्सेशन' के विमोचन के अवसर पर कहा कि मैं रोमांटिक नहीं हैं, बल्कि व्यावहारिक हूं। समुद्र में बहुत सारी मछलियां हैं, सभी एक समान अच्छी हैं। आपके कांटे में जो भी फंस जाए।

उनके पति अक्षय कुमार रोमांटिक हैं या नहीं, यह पूछे जाने पर ट्विंकल ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं नहीं जानती अक्षय कौन हैं। धन्यवाद। ट्विंकल ने खम्बाटा की सराहना करते हुए कहा कि ली हार्पर की किताब 'टू किल ए मॉकिंगबर्ड' भी 'द विलेज ऑफ प्वांइटलेस कन्वर्सेशन' जैसा प्रभाव नहीं जमा पाई।

उन्होंने कहा कि उन्हें यह किताब इतनी पसंद आई कि उनका मन हुआ कि वह अपनी आगामी किताब के आठ अध्यायों को फाड़ कर कूड़ेदान में फेंक दें। ट्विंकल की किताब 'मिसेज फनीबोन्स' पिछले साल प्रकाशित हुई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिनेत्री, ट्विंकल खन्ना, रोमांटिक, व्यावहारिक, Actress, Twinkle Khanna, Romantic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com