नई दिल्ली:
अभिनेता और फिल्म निर्माता सुमित सैगल और अभिनेत्री शाहीन की बेटी सायशा सैगल जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' में बतौर एक्ट्रेस नजर आएंगी. वैसे पहले से ही उनका तगड़ा फिल्मी कनेक्शन है, वह दिलीप कुमार की नातिन हैं और सुपरस्टार सलमान खान का साथ भी सायशा को पहले ही मिल चुका है.
सलमान के बदौलत ही सायशा फिल्मों में आईं और सायशा ने बताया कि वह सलमान से करियर से जुड़ी सलाह लेती हैं. सायशा के मुताबिक, वो कुछ साल पहले दिलीप कुमार की बर्थडे पार्टी में पहली बार सलमान से मिली थीं.
सायशा ने कहा, 'मैं उनसे (सलमान) कुछ साल पहले नाना के बर्थडे पर मिली थी और सच में उन्होंने उस वक्त ही कहा था कि मैं फिल्मों में आउंगी. मेरे ख्याल से उन्हें कला की परख है. सालों में हमारे संबंध ऐसे बन चुके हैं जैसे मैं उन्हें फोन कर सकती हूं और पूछ सकती हूं कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए या नहीं. मैं उनसे सलाह ले सकती हूं. मेरे ख्याल से मैं लकी हूं जो ऐसा करने में सक्षम हूं.'
19 साल की सायशा ने सलमान के साथ काम करने की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा, 'वो बहुत ही शानदार शख्स हैं, वो मेरे फेवरेट हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं.' आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया, हैदराबाद और उत्तराखंड में पहाड़ों के मनोरम स्थलों पर की गई है. बतौर निर्देशक अजय की यह दूसरी फिल्म है. अजय के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिवाय' मारधाड़ व एक्शन के दृश्यों से भरपूर है. आकर्षक पृष्ठभूमि में बनी फिल्म की कहानी भी दिलचस्प है. फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी.
हाल ही मैं सायशा ने कहा था, 'अजय सर कई सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं. वह काफी अनुभवी हैं, लिहाजा वह बखूबी जानते हैं कि उन्हें कलाकारों से कैसा अभिनय चाहिए. वह कलाकारों से सर्वश्रेष्ठ काम लेना जानते हैं और यही चीज उन्हें एक कलाकार का निर्देशक बनाती है. वह बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक हैं'
अभिनय के साथ निर्देशन करना आसान नहीं है, लेकिन सायशा के अनुसार, अजय देवगन के लिए यह बच्चों का खेल है. उन्होंने कहा था, 'बहुत से लोगों को साथ-साथ अभिनय व निर्देशन करना मुश्किल लगता है. यह यकीनन बहुत चुनौतीपूर्ण होता होगा, लेकिन अजय सर अलग-अलग काम करने में सहज हैं. वह हर चीज को आसान बना देते हैं.'
(इनपुट एजेंसियों से भी)
सलमान के बदौलत ही सायशा फिल्मों में आईं और सायशा ने बताया कि वह सलमान से करियर से जुड़ी सलाह लेती हैं. सायशा के मुताबिक, वो कुछ साल पहले दिलीप कुमार की बर्थडे पार्टी में पहली बार सलमान से मिली थीं.
सायशा ने कहा, 'मैं उनसे (सलमान) कुछ साल पहले नाना के बर्थडे पर मिली थी और सच में उन्होंने उस वक्त ही कहा था कि मैं फिल्मों में आउंगी. मेरे ख्याल से उन्हें कला की परख है. सालों में हमारे संबंध ऐसे बन चुके हैं जैसे मैं उन्हें फोन कर सकती हूं और पूछ सकती हूं कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए या नहीं. मैं उनसे सलाह ले सकती हूं. मेरे ख्याल से मैं लकी हूं जो ऐसा करने में सक्षम हूं.'
19 साल की सायशा ने सलमान के साथ काम करने की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा, 'वो बहुत ही शानदार शख्स हैं, वो मेरे फेवरेट हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं.' आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया, हैदराबाद और उत्तराखंड में पहाड़ों के मनोरम स्थलों पर की गई है. बतौर निर्देशक अजय की यह दूसरी फिल्म है. अजय के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिवाय' मारधाड़ व एक्शन के दृश्यों से भरपूर है. आकर्षक पृष्ठभूमि में बनी फिल्म की कहानी भी दिलचस्प है. फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी.
हाल ही मैं सायशा ने कहा था, 'अजय सर कई सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं. वह काफी अनुभवी हैं, लिहाजा वह बखूबी जानते हैं कि उन्हें कलाकारों से कैसा अभिनय चाहिए. वह कलाकारों से सर्वश्रेष्ठ काम लेना जानते हैं और यही चीज उन्हें एक कलाकार का निर्देशक बनाती है. वह बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक हैं'
अभिनय के साथ निर्देशन करना आसान नहीं है, लेकिन सायशा के अनुसार, अजय देवगन के लिए यह बच्चों का खेल है. उन्होंने कहा था, 'बहुत से लोगों को साथ-साथ अभिनय व निर्देशन करना मुश्किल लगता है. यह यकीनन बहुत चुनौतीपूर्ण होता होगा, लेकिन अजय सर अलग-अलग काम करने में सहज हैं. वह हर चीज को आसान बना देते हैं.'
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सायशा सहगल, अजय देवगन, फिल्म, शिवाय, सलमान खान के साथ संबंध, सलमान के साथ सायशा के रिश्ते, Sayyeshaa Saigal, Ajay Devgn, Film, Shivaay, Relationship With Salman Khan, Sayyeshaa Relationship With Salman