विज्ञापन
This Article is From May 19, 2016

अभिषेक ने दिया पत्नी ऐश्वर्या का साथ, बोले- परपल लिपस्टिक में शानदार लगीं

अभिषेक ने दिया पत्नी ऐश्वर्या का साथ, बोले- परपल लिपस्टिक में शानदार लगीं
मुंबई: कान फिल्म समारोह के 69वें संस्करण के दौरान ऐश्वर्य राय बच्चन एक मौके पर रेड कारपेट पर होठों पर परपल लिपस्टिक लगाए उतरी थीं। उनके इस लुक को उनके प्रशंसकों और फैशन जगत की हस्तियों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लेकिन ऐश्वर्या के पति अभिषेक को वह इस अंदाज में 'बेहद शानदार' लगीं। ऐश्वर्या की परपल लिपस्टिक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह शानदार लग रही थीं..हमेशा लगती हैं।

होठों पर परपल लिपस्टिक लगाए रेड कारपेट पर उतरीं ऐश्वर्या अलग नजर आईं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की खिल्ली उड़ाई गई। ऐश्वर्या 15वीं बार कान फिल्म समारोह में शरीक हुई थीं, जहां उनकी फिल्म 'सरबजीत' की स्क्रीनिंग हुई थी।

ऐश्वर्या ने भी दिया जवाब
कान में रविवार को ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा लगाई गई परपल कलर की लिपस्टिक का ट्विटर पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया था। इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा कि कान उत्सव में रेड कार्पेट पर अपने लुक को लेकर वह बिल्कुल भी चिंतित नहीं थी। उन्होंने कहा कि रेड कार्पेट पर चलते वक्त वह फैशन आलोचकों की भी कोई परवाह नहीं करती।

मैं बिल्कुल भी तनाव में नहीं थी...
ऐश्वर्या ने एक साक्षात्कार में कहा, मैं बिल्कुल भी तनाव में नहीं थी, ‘लोरेयल’ का यहां प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे 15 साल हो गए हैं और मैं दो साल जूरी का हिस्सा भी रही हूं और फिल्म ‘देवदास’ के लिए भी यहां आई थी। मैं मनोरंजन जगत का हिस्सा हूं। समारोह के हिसाब से तैयर होना मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, परपल लिपस्टिक, कान, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Purple Lip
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com