कृणाल पांड्या से इमरान ताहिर तक - जानिए मुंबई बनाम दिल्ली मैच में बने कैसे-कैसे रिकॉर्ड...

कृणाल पांड्या से इमरान ताहिर तक - जानिए मुंबई बनाम दिल्ली मैच में बने कैसे-कैसे रिकॉर्ड...

नई दिल्ली: कृणाल पांड्या के ऑलराउंड खेल और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को खेल के हर विभाग में बौना साबित किया, और 80 रन से शानदार जीत हासिल की, लेकिन इस दौरान कई रिकॉर्ड भी कायम हुए...

मुंबई बनाम दिल्ली में बने ये रिकॉर्ड...

  1. 37 गेंदों पर 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी में कृणाल पांड्या ने सिर्फ 22 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाया... मुंबई इंडियन्स की ओर से किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा इससे तेज़ अर्द्धशतक सिर्फ़ हरभजन सिंह ने (19 गेंद) पर बनाया है...

  2. इमरान ताहिर ने अपने तीसरे ओवर में 23 रन खर्च किए... यह उनके IPL करियर का सबसे महंगा ओवर रहा... इससे पहले उन्होंने बैंगलौर के खिलाफ़ 2014 में एक ओवर में 21 रन खर्च किए थे... यही नहीं, इस मैच में उन्होंने कुल 59 रन दिए, जो उनका सबसे खराब प्रदर्शन है...

  3. इस मैच में दिल्ली के स्पिन गेंदबाज़ों ने 143 रन खर्चे, जो किसी भी टीम के स्पिनरों द्वारा दिए गए सबसे ज़्यादा रन हैं... इससे पहले चेन्नई के स्पिन गेंदबाज़ों ने 2014 में 126 रन खर्च किए थे...

  4. दिल्ली के खिलाफ़ मिली 80 रनों की जीत पूरे IPL इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत है... इस जीत की वजह से उनका NRR -0.435 से बढ़कर -0.082 हो गया...

  5. इस सीज़न IPL में दो बार ऑल-आउट होने वाली दिल्ली इकलौती टीम बन गई है... इससे पहले वह KKR के खिलाफ़ अपने मैच में सिर्फ़ 98 रन पर सिमट गई थी...

  6. जसप्रीत बुमराह इस पूरे लीग में चार बार मैच में तीन विकेट ले चुके हैं... ऐसा करने वाले वह इकलौते गेंदबाज़ हैं...