अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा टू द रूल बहुत सारे अलग अलग रीजन्स को लेकर चर्चाओं में है. कभी फिल्म से जुड़े प्रमोशनल इवेंट्स चर्चा का कारण बनते हैं तो कभी फिल्म के कैरेक्टर बज क्रिएट करते हैं. अब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म का एक और कैरेक्टर फेमस हो रहा है. पुष्पा 2 द रूल मूवी का ये कैरेक्टर हैं बुग्गी रेड्डी. जिनके लुक्स ने फैन्स को कंफ्यूज कर दिया है. और, अब सोशल मीडिया पर क्रुणाल पांड्या को बधाई देने की बाढ़ सी आ गई है. जिसकी एक खास वजह है. चलिए बताते हैं बुग्गी रेड्डी का रोल करने वाले ये एक्टर कौन हैं और क्यों फैन्स क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या की याद आ रही है.
What a debut in ????????????????????#Pushpa2TheRule
— Dharma ???????? (@DharmaCalling) December 10, 2024
For Krunal Pandya @krunalpandya24 Bhai ????????and Siraj also did a great cameo standing behind @mdsirajofficial
????????????????????????????????????????????#MorningMusings #PushpaTheWildFire pic.twitter.com/qnYI2rmf1y
क्यों आई क्रुणाल पांड्या की याद?
पुष्पा टू द रूल में बुग्गी रेड्डी का रोल भले ही छोटा ही रहा हो, लेकिन खासी लाइमलाइट बटोर रहा है. उसकी वजह है पुष्पा टू द रूल के बुग्गी रेड्डी का हुबहू क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या की तरह दिखना. उन्हें फिल्म में देखकर बहुत से फैन्स उन्हें क्रुणाल पांड्या ही मान कर ट्वीट या इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर रहे हैं. लोकेश सैनी नाम के एक फैन ने उनका स्टिल पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि आरसीबी के क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या पुष्पा 2 में दिख रहे हैं. धर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि पुष्पा 2 द रूल में क्रुणाल पांड्या का डेब्यू बहुत शानदार रहा. उनके कैमियो के लिए बधाई. इसके बाद यूजर ने बहुत सारे लाफिंग इमोजी भी बनाए हैं.
RCB blood Krunal Pandya in Pushpa 2 ???????? #Pushpa2 pic.twitter.com/sutNsG948A
— Lokesh Saini???? (@LokeshVirat18K) December 9, 2024
कौन हैं ये एक्टर?
आप अगर तेलुगू मूवीज देखने के शौकीन हैं तो इस एक्टर को जरूर जानते होंगे. और, अगर नहीं देखते हैं तो बता दें कि ये एक्टर हैं तारक पोनप्पा. जो पुष्पा टू द रूल में बुग्गी रेड्डी के रोल में दिख रहे हैं. बुग्गी रेड्डी इस मूवी में एक एनागोनिस्ट के रोल में हैं. जो क्लाइमेक्स में खास रोल प्ले करते दिखते हैं. फिल्म पुष्पा 2 द रूल में अल्लू अर्जुन की तरह ही बुग्गी रेड्डी के काम की भी तारीफ हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं