2006 के मुंबई ट्रेन धमाके मामले में 8 ताजातरीन जानकारियां

2006 के मुंबई ट्रेन धमाके मामले में 8 ताजातरीन जानकारियां

2006 मुंबई रेल धमाकों मे 9 साल बाद आए फैसले में 13 आरोपियों में से 12 लोगों को दोषी करार दिया गया है, जबकि एक आरोपी अब्दुल वाहिद को बरी कर दिया गया है।

8 ताजातरीन जानकारियां

  1. गौरतलब है कि 11 जुलाई, 2006 (मंगलवार) को शाम के समय लोग लोकल ट्रेनों से अपने घरों की तरफ लौट रहे थे कि तभी माटुंगा से मीरा रोड के बीच एक के बाद एक सात बम धमाके हुए। कभी न रुकने वाली मुंबई एकदम थम गई। चारों तरफ सिर्फ अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई थी। धमाकों मे 187 लोगों की मौत हुई थी और 817 घायल हुए। इसके अलावा करोड़ों रुपये का भी नुकसान हुआ था।

  2. एटीएस ने तेजी से जांच करते हुए एक-एक कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया और पूरी साजिश को बेनकाब करने का दावा किया। बताया गया कि प्रतिबंधित संगठन सिमी के लोगों ने पाकिस्तान की शह पर इन धमाकों को अंजाम दिया। एटीएस के मुताबिक, आरोपियों ने ईरान के रास्ते पाकिस्तान के बहावल में जाकर ट्रेनिंग ली थी और बम बनाने से लेकर बम प्लांट करने तक पाकिस्तान से आए आतंकियों ने उनकी मदद की, इसलिए एटीएस ने पाकिस्तान के आजम चीमा सहित दर्जनभर लोगों को फरार आरोपी भी करार दिया।

  3. लेकिन जैसे-जैसे अदालत में मुकदमा आगे बढ़ा, एटीएस की कहानी पर सवाल उठे। ज्यादातर आरोपी अदालत में अपने इकबालिया बयान से मुकर गए। आरोप लगाया कि मारपीट और जबरदस्ती के जरिये उनसे इकबालिया बयान दिलवाया गया। मोबाइल फोन के सीडीआर से उनका लोकेशन भी धमाकों की जगह स्थापित नहीं हो सका।

  4. आरोपियों को कानूनी मदद दे रही जमात-ए-उलेमा के गुलजार आजमी का दावा है कि एटीएस आरोपियों के पाकिस्तान जाने का भी सबूत नहीं दे पाई। आरोपियों को देखने का दावा करने वाला उनका पंच भी सवालों में हैं।

  5. गिरफ्तार आरोपियों के नाम और उन पर लगे आरोप इस प्रकार हैं : 1. कमाल अहमद मोहम्मद वकील अंसारी (आरोप : पाकिस्तानी आतंकियों को नेपाल के रास्ते मुंबई लाया, विस्‍फोटक का बंदोबस्त किया, बम प्लांट किया, जो माटुंगा रेलवे स्टेशन पर फटा, पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली), 2. डॉ. तनवीर अहमद मोहम्मद इब्राहिम अंसारी (आरोप : पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली, मोहम्मद फैजल के घर में हुई साजिश की मीटिंग में हिस्सा लिया, मोहम्मद अली के घर में बम बनाने में मदद की), 3. मोहम्मद फैजल अताउर रहमान शेख (आरोप : पाकिस्तान में दो बार आतंक की ट्रेनिंग ली, युवकों को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजा, अपने घर में साजिश की बैठक की, पाकिस्तानी आतंकियों को लाने में मदद की, हवाला से आई रकम ली, मोहम्मद फैजल के घर में हुई साजिश की मीटिंग में हिस्सा लिया, ट्रेन में बम प्लांट किया, जो जोगेश्वरी में फटा), 4. एहतेशाम कुतुबुद्दीन सिद्धीकी (आरोप : फैजल के घर हुई मीटिंग में हिस्सा लिया, लोकल ट्रेन का सर्वे किया, महाराष्ट्र में सिमी का सह-सचिव था, मोहम्मद अली के घर में बम बनाने में मदद, ट्रेन में बम प्लांट किया, जो मीरा रोड में फटा, पाकिस्तानी आतंकियों को मुंब्रा ले गया), 5. मोहम्मद मजिद मोहम्मद शफी (आरोप : पाकिस्तानी आतंकियों को बांग्लादेश के रास्ते मुंबई लाया और फिर धमाके के बाद वापस बांग्लादेश ले गया), 6. शेख मोहम्मद अली आलम शेख (आरोप : पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली, बम बनाने के लिये अपना घर उपलब्ध कराया), 7. मोहम्मद साजिद मगरब अंसारी (आरोप : बम धमाके के लिए इलेक्ट्रि‍क सर्किट बनाया), 8. अब्दुल वाहिद दीन मोहम्मद शेख (आरोप : अपने मुंब्रा के घर में पाकिस्तानी आतंकियों को शरण दी), 9. मुजम्मील अतउर रहमान शेख (आरोप : पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली, मोहम्मद फैजल के घर में हुई साजिश की मीटिंग में हिस्सा लिया, लोकल ट्रेन का सर्वे किया), 10. सोहेल महमूद शेख (आरोप : पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली, मोहम्मद फैजल के घर में हुई साजिश की मीटिंग में हिस्सा लिया, लोकल ट्रेन का सर्वे किया), 11. जमीर अहमद रहमान शेख (आरोप : पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली, मोहम्मद फैजल के घर में हुई साजिश की मीटिंग में हिस्सा लिया, लोकल ट्रेन का सर्वे किया), 12. नावीद हुसेन खान / राशीद हुसेन खान (आरोप : बम को गोवंडी से बांद्रा ले गया, ट्रेन मे बम प्लांट किया जो खार में फटा, लोकल ट्रेन का सर्वे किया, मोहम्मद अली के घर में मौजूद था), 13. आसिफ खान बशीर खान (आरोप - मोहम्मद फैजल के घर में हुई साजिश की मीटिंग में हिस्सा लिया, विस्‍फोटक का बंदोबस्त किया, ट्रेन में बम प्लांट किया जो बोरीवली रेलवे स्टेशन पर फटा)

  6. कब और कहां-कहां हुए थे धमाके : 11 जुलाई 2006 को कुल सात धमाके हुए थे... माटुंगा में शाम 6.24 मिनट पर, 28 की मौत, 122 जख्मी; माहिम में शाम 6.23 मिनट पर, 43 की मौत, 96 जख्मी; बांद्रा में शाम 6.23 मिनट पर, 22 की मौत, 107 जख्मी; खार सबवे में शाम 6.25 मिनट पर, 9 की मौत, 102 जख्मी; जोगेश्वरी में शाम 6.24 मिनट पर, 28 की मौत, 115 जख्मी; बोरीवली में शाम 6.28 मिनट पर, 26 की मौत, 153 जख्मी; मीरा रोड पर शाम 6.23 मिनट पर, 31 की मौत, 122 जख्मी

  7. फरार आरोपी करार दिए गए : पाकिस्तानी नागरिक - आजम चीमा, असलम, हफीजउल्ला, साबीर, अबू बकर, कासम अली, एहसानउल्ला, अबू हसन; हिन्दुस्तानी नागरिक - रिजवान डावरे (सउदी अरबिया में बसा), राहील अताउर रहमान शेख (यूके में बसा), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान में बसा), शोहेल शेख (पाकिस्तान में बसा), हाफिज जुबेर मोहम्मद (नेपाल मे बसा), मोहम्मद जुबेर समसूल हक (नेपाल में बसा), अब्दुल रहमान (नेपाल में बसा)