
अप्रैल में पैदा हुए लोग एक अच्छे मित्र और प्रेमी होते हैं और आपसे भी विश्वास की उम्मीद करते हैं.
April month born people personality : अंक शास्त्र में (ank jyotish) तारीख और महीने का विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष से आप किसी के व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैं. साथ ही आप भविष्य के बारे में भी जान सकते हैं. आज के इस लेख में हम एस्ट्रो एक्सपर्ट अरुण पंडित से जानेंगे अप्रैल के महीने में जन्में लोगों की क्या होती है खासियत और कैसा होता है स्वभाव... ज्योतिष से जानिए इन तारीखों पर जन्मी लड़कियां होती हैं एक अच्छी पत्नी और गर्लफ्रेंड
अप्रैल में जन्मे लोगों का कैसा होता है स्वभाव -What is the nature of people born in April?
- अरुण पंडित के अनुसार, इस महीने में जन्मे लोग सुंदर और हंसमुख स्वभाव के होते हैं. साथ ही ये जिद्दी भी बहुत होते हैं. कोई चीज ठान ली तो फिर उसे करके रहते हैं.
- इसके अलावा अप्रैल महीने में जन्मे लोग रोमैंटिक बहुत होते हैं. लेकिन कभी जताते नहीं हैं. वहीं, इन लोगों को कोई बात आपको समझानी है, तो फिर इन्हें तर्क देना होगा. बिना लॉजिक के बात सुनना ये पसंद नहीं करते हैं. आप इनसे हवा-हवाई बातें नहीं कर सकते हैं.
यह भी होती है खासियत और कमी
- वहीं, इनकी कमी की बात करे तो ये दूसरों के काम में बहुत हस्तक्षेप करते हैं. इनका स्वभाव डिटेक्टर जैसा होता है.
- अप्रैल माह में जन्मे लोग स्पोर्ट्स, मीडिया, एडवर्टाइजिंग और राजनीति के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. ये लोग जहां भी रहते हैं माहौल बनाकर रखते हैं. हर कोई इनके साथ रहना पसंद करता है.
- इस महीने में जन्मे लोग किसी भी परिस्थिति से घबराते नहीं हैं. यह डटकर सामना करते हैं. ये लोग शांत नहीं बैठते हैं हमेशा सक्रिय रहते हैं.
- अप्रैल में पैदा हुए लोग एक अच्छे मित्र और प्रेमी होते हैं और आपसे भी विश्वास की उम्मीद करते हैं.
- इनमें धैर्य की कमी होती है ये अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं. आवेग में आकर गलत फैसले ले लेते हैं. अप्रैल में जन्मे लोगों का लकी रंग गुलाबी और सफेद होता है. इनके लिए हरा रंग भी बहुत अच्छा माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं