Somvati Amavasya 2023: सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. इस साल सोमवती अमावस्या श्रावण मास (Sawan) में पड़ रही है और इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं. अमावस्या के दिन खासतौर से पूजा-पाठ किया जाता है और भक्त दान-स्नान करते हैं. श्रावण मास की सोमवती अमावस्या 17 जुलाई, 2023 के दिन पड़ रही है. इस अमावस्या के सोमवार के दिन पड़ने के चलते शिव पूजा करना भी बेहद अच्छा होता है. जानिए सोमवती अमावस्या के शुभ मुहूर्त और इस दिन बन रहे खास योग के बारे में.
Kamika Ekadashi 2023: आज कामिका एकादशी के दिन इस तरह करें भगवान विष्णु की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त
सावन की सोमवती अमावस्या | Sawan Somvati Amavasya
सोमवती अमावस्या की तिथि 16 जुलाई, रविवार 10 बजकर 8 मिनट से शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 18 जुलाई के दिन 12 बजकर 1 मिनट पर अर्धरात्रि हो जाएगा. उदयातिथि के आधार पर सोमवती अमावस्या 17 जुलाई सोमवार के दिन मनाई जाएगी.
स्नान-दान का शुभ मुहूर्तसोमवती अमावस्या के दिन स्नान और दान का शुभ महत्व होता है. इस दिन सुबह-सवेरे सूर्योदय के समय भक्त स्नान (Snan) करने पवित्र नदियों तक जाते हैं. इस बार अमावस्या पर स्नान और दान के लिए 2 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. पहला शुभ महुर्त सुबह 5 बजकर 34 मिनट से सुबह 7 बजकर 17 मिनट तक है. इसके बाद स्नान का दूसरा शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 1 मिनट से 10 बजकर 44 मिनट तक है. सोमवती अमावस्या का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा.
बन रहे हैं शुभ संयोगसोमवती अमावस्या के दिन 3 शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन सावन सोमवार, सर्वार्थ सिद्धि योग और रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) के संयोग बनेंगे. इस चलते सोमवती अमावस्या के व्रत को फलदायी भी बताया जा रहा है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं