विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2022

Sawan Somvar: 1 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार, शिव-रवि और विनायक चतुर्थी का खास संयोग, जानें क्या करना होगा शुभ

Sawan Somvar: सावन का तीसरा सोमवार 01 अगस्त को पड़ रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन शिवजी और भगवान गणेश की पूजा के लिए खास संयोग बन रहे हैं.

Sawan Somvar: 1 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार, शिव-रवि और विनायक चतुर्थी का खास संयोग, जानें क्या करना होगा शुभ
Sawan Somvar: सावन का तीसरा सोमवार खास माना जा रहा है.

Sawan Third Somvar 2022: सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त 2022 को यानी आज है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन का यह सोमवार (Sawan Third Somvar) खास रहने वाला है. दरअसल इस दिन शिव, रवि और गणेश चतुर्थी का विशेष संयोग बन रहा है. ऐसे में इस दिन भक्तों को भगवान शिव (Lord Shiva) के साथ-साथ गणेश जी (Ganesh Ji) की कृपा भी प्राप्त होगी. बता दें कि सावन मास का समापन 12 अगस्त 2022 को होने वाला है. आइए जानते हैं कि सावन का तीसरा सोमवार क्यों खास है और इस दिन क्या करना अच्छा रहेगा. 

सावन के तीसरे सोमवार पर बने रहे हैं खास संयोग | Special coincidences Sawan third Somvar
 

सावन (Sawan 2022) का पवित्र महीना 14 जुलाई से शुरू हुआ जो कि आगामी 12 अगस्त 2022 तक चलने वाला है. सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को था. इसके बाद क 25 जुलाई को सावन मास का दूसरा सोमवार पड़ा था. अब आगामी 01 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार पड़ने वाला है. वहीं सावन का चौथा सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 1 अगस्त को पड़ने वाले सावन के तीसरे सोमवार के दिन विनायक चतुर्थी, शिव योग और रवि योग का खास संयोग बन रहा है. ऐसे में इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ गणपति की पूजा मंगलकारी साबित होगी. इस दिन गणपति की पूजा और व्रत रखने से बाधाओं के मुक्ति मिल सकती है.

Sawan 2022: सावन के बाकी बचे दिनों में भूल से भी ना करें ये गलतियां, मान्यता है नहीं मिलता व्रत और पूजा का फल!

सावन सोमवार व्रत में रखें इन बातों का ध्यान

सावन सोमवार (Sawan Somvar) के व्रत में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस दिन व्रत करने वालों को गेंहू और सूजी के आटे का सेवन करने से परहेज करना होता है. इसके साथ ही इस दिन व्रत के दौरान लाल मिर्च, सादा नमक और तली-भुनी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए. इसके अलावा सावन में मांस-मदीरा, बैंगन, दही, कॉफी इत्यादि चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. 

व्रत में कर सकते हैं इन चीजों का सेवन

सावन सोमवार व्रत (Sawan Somvar Vrat) में खानपान का विशेष ध्यान रखना होता है. इसलिए इस दिन व्रत के दौरान सुबह जल ग्रहण करने के बाद अगर जरूरी हो तो चाय, मूंगफली, या मखाने के खीर का सेवन कर सकते हैं. इसके साथ ही सेहत को ध्यान में रखते हुए ड्राई फ्रूट्स का सेवन किया जा सकता है. सूर्यास्त के बाद पूजा-अर्चना करके फलाहार ग्रहण कर सकते हैं.

Sawan 2022: सावन में शिवलिंग के सामने दीपक जलाना माना गया है बेहद शुभ फलदायी, जानें कैसे करें शिवजी की पूजा

सावन सोमवार पर कैसे शिवजी की पूजा | Sawan Somvar Puja Vidhi

सावन का सोमवार (Sawan Somvar) भगवान शिव (Lord Shiva) का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए खास होता है. ऐसे में इस दिन सुबह स्नान करने के पश्चात् शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित करें. इसके साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र, गंगाजल, भांग, धतूरा, चंदन इत्यादि अर्पित करें. शिव चालीसा या शिव मंत्र का जाप करें. रुद्राष्टकम्, शिव महिम्नस्तोत्र, शिवटांडव स्तोत्र का भी पाठ कर सकते हैं. इससे शिव जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Pitru Paksha 2024: आज है पितृ पक्ष का दूसरा श्राद्ध, जानिए श्राद्ध करने की किस तिथि का क्या है खास महत्व 
Sawan Somvar: 1 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार, शिव-रवि और विनायक चतुर्थी का खास संयोग, जानें क्या करना होगा शुभ
सावन में कितने सोमवार के व्रत हैं बाकी, यहां जानिए चौथे सोमवार व्रत की तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
Next Article
सावन में कितने सोमवार के व्रत हैं बाकी, यहां जानिए चौथे सोमवार व्रत की तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com