विज्ञापन

Rishi panchami date 2024 : कब है ऋषि पंचमी, जानिए क्यों करती हैं महिलाएं यह व्रत?

Rishi panchami 2024 : भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी मनाई जाती है. महिलाओं के लिए इस व्रत का खास महत्व है. मान्यता है इस व्रत से रजस्वला के दोषों से मुक्ति प्राप्त होती है.

Rishi panchami date 2024 : कब है ऋषि पंचमी, जानिए क्यों करती हैं महिलाएं यह व्रत?
Rishi panchami 2024 : सुबह 11 बजकर 3 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक.

Date and Importance of Rishi Panchami : भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी (Rishi Panchami) मनाई जाती है. यह व्रत गणेश चतुर्थी के अगले दिन आता है. महिलाओं के लिए इस व्रत का खास महत्व है. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से व्यक्ति जन्म-मरण से मुक्ति और रजस्वला के दोषों से मुक्ति प्राप्त करता है. ऋषि पंचमी के दिन गंगा स्नान का बहुत महत्व है. गंगा स्नान करने से जीवन में हुए हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है और पूजनीय माने गए सप्तऋषियों की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कब है ऋषि पंचमी (Date of Rishi Panchami), मुहूर्त और महत्व (Importance of Rishi Panchami).

पितृपक्ष अमावस्या पर लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जानिए इस ग्रहण का क्या होगा प्रभाव, सूतक काल समेत पूरी डिटेल

किस दिन रखा जाएगा ऋषि पंचमी का व्रत | Date of Rishi Panchami

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 7 सितंबर शनिवार को शाम 5 बजकर 37 मिनट पर शुरू होकर 8 सितंबर रविवार को रात 7 बजकर 58 मिनट पर तक है. ऋषि पंचमी व्रत 8 सितंबर 2024 रविवार को रखा जाएगा.

ऋषि पंचमी पूजा मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 3 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक

मंत्रों का जाप

ऋषि पंचमी पर इन मंत्रों का जाप करना शुभ माना गया है.

कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोय गौतम:।

जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषय: स्मृता:।।

गृह्णन्त्वर्ध्य मया दत्तं तुष्टा भवत मे सदा।।

ऋषि पंचमी व्रत का महत्व ((Importance of Rishi Panchami)

ऋषि पंचमी व्रत महिलाओं के बहुत महत्वपूर्ण है. हिंदू धर्म में महिलाओं को माहवारी के दौरान कुछ कार्यों को करना निषेध माना गया है. इस समय धार्मिक कार्य में शामिल होने, पूजा करने और भोजन बनाने की मनाही होती है. मान्यता है कि अगर महिलाओं से माहवारी के समय अनजाने में कोई गलती हो जाए तो ऋषि पंचमी व्रत कर सप्त ऋषि की पूजा करने से दोषों से मुक्ति मिल सकती है.

ऋषि पंचमी की पूजा विधि (Rishi Panchami Puja vidhi)

ऋषि पंचमी का व्रत करने के लिए प्रात: स्नान के बाद घर को शुद्ध कर पूजा घर में चौकी पर सप्तर्षियों की स्थापन करें और गंध, पुष्प, धूप, दीप तथा नैवेद्यादि से पूजन करें अर्घ्य दें. इसके बाद अकृष्ट (बिना बोयी हुई) चीजें का आहार करके ब्रह्मचर्य पालन करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पितृपक्ष अमावस्या पर लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जानिए इस ग्रहण का क्या होगा प्रभाव, सूतक काल समेत पूरी डिटेल
Rishi panchami date 2024 : कब है ऋषि पंचमी, जानिए क्यों करती हैं महिलाएं यह व्रत?
Shani Pradosh Vrat 2024: शनि प्रदोष व्रत पर शाम को इस विधि से करें भोलेनाथ की पूजा, पूरी होगी मनोकामना
Next Article
Shani Pradosh Vrat 2024: शनि प्रदोष व्रत पर शाम को इस विधि से करें भोलेनाथ की पूजा, पूरी होगी मनोकामना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com