विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2023

Vastu Shastra के अनुसार मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए घर में, मानी जाती है अशुभ 

Vastu Tips: मां लक्ष्मी की प्रतिमा सभी के घर में लगभग होती ही है, परंतु अक्सर लोग इस बात से अंजान होते हैं कि किस तरह की प्रतिमा घर में रखनी सही है और कैसी नहीं. 

Vastu Shastra के अनुसार मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए घर में, मानी जाती है अशुभ 
Ma Lakshmi Photo Vastu Shastra: जानिए लक्ष्मी मां की कैसी तस्वीर या मूर्ति नहीं रखनी चाहिए घर में.  

Vastu Shastra: धार्मिक मान्यताओं के साथ-साथ वास्तु शास्त्र में भी घर के अंदर मां लक्ष्मी की प्रतिमा रखने की सलाह दी जाती है. मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और यह मान्यता है कि जो लोग मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) को प्रसन्न करते हैं उनपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है और खुशहाली व समृद्धि जीवन में बनी रहती है. चाहे मां लक्ष्मी की मूर्ति हो या फिर तस्वीर, लोग घर के मंदिर में महालक्ष्मी की स्थापना जरूर करते हैं. लेकिन, मां लक्ष्मी की प्रतिमा रखते हुए भक्त कुछ जरूरी बातों का पालन करने में असमर्थ होते हैं. मां लक्ष्मी की कैसी प्रतिमा (Photo) घर में रखनी चाहिए इसका ज्ञान होना बेहद जरूरी है. 

2 दिन बाद हो रहे राशि परिवर्तन का इन 5 राशि के जातकों पर पड़ेगा असर, बन रहे हैं धन पाने के योग

ae16e8g


घर में मां लक्ष्मी की कैसी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर को उत्तर या पश्चिम दिशा रखना चाहिए. इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिशा (Direction) में भी मां लक्ष्मी की प्रतिमा रखी जा सकती है. इस दिशा को ही ईशान कोण कहते हैं. मां लक्ष्मी की प्रतिमा इस तरह रखनी चाहिए कि जब पूजा की जाए तो आपका मुख उत्तर या पश्चिम दिशा की तरफ हो. 

जिस तस्वीर में मां लक्ष्मी खड़ी हुई नजर आएं उसे घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है. कहते हैं इस तरह खड़ी लक्ष्मी मां की तस्वीर का अर्थ होता है कि मां लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर ज्यादा नहीं पड़ेगी और मां लक्ष्मी जल्द ही घर से चली जाएंगी. इसके अलावा मां लक्ष्मी की उस तस्वीर को घर में नहीं रखना चाहिए जिसमें वे सवारी पर बैठी नजर आएं. 

csl4p398


उल्लू मां लक्ष्मी की सवारी माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के आधार पर यदि मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर घर में रखी जाए जिसमें वे उल्लू (Owl) पर बैठी हों या सवारी कर रही हों तो भी उनकी घर से विदाई जल्दी हो सकती है. 

वास्तु के अनुसार घर के अंदर मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर रखनी शुभ मानी जाती है जिसमें वे आशीर्वाद की मुद्रा में बैठी हुई हों. जिस तस्वीर में कमल के फूल (Lotus) पर बैठीं मां लक्ष्मी नजर आएं वह भी घर लिए बेहद शुभ तस्वीर साबित होती है. 

r52shrro

वास्तु शास्त्र में यह भी कहा जाता है कि घर में मां लक्ष्मी की एक यो दो से ज्यादा तस्वीरें नहीं रखी जानी चाहिए. जरूरत से ज्यादा तस्वीरें रखने पर वास्तु दोष (Vastu Dosh) लग सकता है. इस बात का भी ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी की मूर्ति दक्षिण दिशा में रखनी अच्छी नहीं मानी जाती. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधों को घर में रखना नहीं माना जाता अच्छा, कहते हैं फैलती है नकारात्मकता

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com