विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2023

Ram Navami 2023: किस दिन मनाई जाएगी राम नवमी, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त यहां 

Ram Navami 2023 Date: नवरात्रि के नौंवे दिन पर मनाई जाती है राम नवमी. जानिए इस वर्ष राम नवमी की तिथि और पूजा का सही समय.

Ram Navami 2023: किस दिन मनाई जाएगी राम नवमी, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त यहां 
Ram Navami Kab Hai: इस दिन मनाई जाएगी राम नवमी. 

Ram Navami 2023: चैत्र माह में पड़ने वाली नवरात्रि चैत्र नवरात्रि कहलाती है. नवरात्रि के नौवें दिन राम नवमी मनाई जाती है. मान्यतानुसार राम नवमी के दिन ही श्रीराम (Shri Ram) ने जन्म लिया था. इस  चलते राम नवमी को श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस राम नवमी की विशेष धार्मिक मान्यता होती है और अनेक भक्त इस दिन अपने आराध्य श्रीराम की पूजा-आराधना करते हैं. वहीं, चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की नवमी तिथि होने के चलते इस दिन दुर्गा मां के स्वरूप की पूजा भी की जाती है. 

चैत्र नवरात्रि पर लगने वाला है पंचक, जानिए किस मुहूर्त में की जा सकेगी कलश स्थापना और कितने दिन होगी पूजा 


राम नवमी का शुभ मुहूर्त | Ram Navami Shubh Muhurt 

हिंदु पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च बुधवार रात 9 बजकर 7 मिनट से शुरू हो रही है, वहीं इसकी समाप्ति अगले दिन 30 मार्च, गुरुवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. 


इस वर्ष राम नवमी की बात करें तो राम नवमी 30 मार्च के दिन मनाई जाएगी और पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 11 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक है. इसके अलावा, इस दिन गुरु पुष्प योग पड़ रहा है जो रात 10 बजकर 59 मिनट से 31 मार्च सुबह 6 बजकर 13 मिनट तक है. 

राम नवमी पूजा विधि 

मान्यतानुसार राम नवमी के दिन सुबह उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान किया जाता है. इसके पश्चात भक्त व्रत का संकल्प लेते हैं. पूजा की सामग्री इकट्ठी की जाती है और पूजा (Ram Navami Puja) की तैयारियां शुरू होती हैं. पूजा की थाली में प्राय: तुलसी के पत्ते और कमल के फूल अवश्य सम्मिलित किए जाते हैं. रामदरबार या श्री राम की तस्वीर के समक्ष गंगाजल छिड़ककर धूप और दीप से पूजा की जाती है. 


श्रीराम की मूर्ति या तस्वीर पर माला और फूल अर्पित किए जाते हैं और पूजा में राम रक्षास्त्रोत का पाठ किया जाता है. इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना भी बेहद शुभ माना जाता है. इसके बाद श्रीराम को भोग चढ़ाया जाता है और पूजा की समाप्ति होती है. 

Holi 2023: मान्यतानुसार घर में कंगाली लेकर आती हैं ये 5 चीजें, होली से पहले ही कर देंगे बाहर तो दूर होगी दरिद्रता 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com