विज्ञापन
This Article is From May 29, 2025

जून की इस तारीख को अयोध्या में 'राम दरबार' की होगी प्राण प्रतिष्ठा, द्वापर युग जैसे बन रहे हैं संयोग

राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि 3 से 5 जून के बीच प्रस्तावित है, लेकिन 2 जून से प्राण प्रतिष्ठा प्रायश्चित कर्म एवं जल यात्रा के साथ शुरू कर दी जाएगी.

जून की इस तारीख को अयोध्या में 'राम दरबार' की होगी प्राण प्रतिष्ठा, द्वापर युग जैसे बन रहे हैं संयोग
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 120 आचार्य शामिल होंगे, जिनमें 100 बाकी काशी, प्रयाग और अन्य तीर्थ क्षेत्रों के होंगे. 

Ram darbar pran pratishtha 2025 : आयोध्या के रामलला मंदिर में अब रामलला के दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. यह कार्यक्रम गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर यानी 5 जून को आयोजित किया जा रहा है. आपको बता दें कि 5 जून को ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. माना जाता है इस तिथि पर ही देवी गंगा धरा पर अवतरित हुई थीं और द्वापर युग का प्रारंभ हुआ था. यह पहली बार नहीं है जब तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मुहूर्त का इतना ध्यान रख रहा है. पिछले साल 22 जनवरी 2024 को भूतल में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी यानी भगवान विष्णु के कूर्मावतार के दिन की गई थी. 

Rambha teej 2025 : आज है रंभा तीज, ज्योतिषाचार्य से जानिए पूजा मुहूर्त, विधि और कथा

2 जून से शुरू हो जाएगी प्राण प्रतिष्ठा 

राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि 3 से 5 जून के बीच प्रस्तावित है, लेकिन 2 जून से प्राण प्रतिष्ठा प्रायश्चित कर्म एवं जल यात्रा के साथ शुरू कर दी जाएगी. फिर 3 जून को पंचांग पूजन से अनुष्ठान विधि-विधान के साथ आरंभ होगा. इस दिन मंडप पूजन, देवताओं का पूजन, ग्रह यज्ञ, अग्नि स्थापन, हवन, प्रतिमाओं का जलाधिवास  शुरू होगा.

वहीं, 4 जून से देवातओं का आवाहन पूजन, प्रतिमाओं का अन्नाधिवास, हवन, देवस्नान, प्रसाद स्थानापन्न, ग्राम प्रदक्षिणा और सायं प्रतिमाओं का शैयाधिवास किया जाएगा. 

वहीं, 5 जून को अभिजित मुहूर्त यानी पूर्वाह्न 11:25 बजे से 11:40 बजे के बीच मुख्य पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 120 आचार्य शामिल होंगे. 

जहां राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा 5 जून को की जाएगी वहीं, आचार्यों के अनुसार शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा में शिववास का योग महत्वपूर्ण होता है इसलिए शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा 31 मई, 2025 को होगी. 

राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा शेड्यूल - Ram Darbar Pran Pratistha Schedule

  • 31 मई 2025 - शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा.
  • 02 जून 2025 - कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुभारंभ.
  • 03 जून 2025 - यज्ञ मंडप की पूजा.
  • 04 जून 2025 - पालकी यात्रा निकाली जाएगी.
  • 05 जून 2025 - राम मंदिर के प्रथम तल पर रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा.

  (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com