
Rambha teej 2025 : हर साल ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तीज मनाई जाती है. मान्यता है इस दिन अप्सरा के विभिन्न नामों की पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन विवाहित स्त्रियों को 16 श्रृंगार करके व्रत का संकल्प करना चाहिए और शिव और पार्वती की पूजा करनी चाहिए. यह व्रत भी मुख्य रूप से पति की लंबी आयु सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है. साथ ही कुंआरी लड़कियां अच्छे वर के लिए यह व्रत करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से इस साल यह व्रत कब रखा जाएगा और इसकी कथा...
रंभा तीज कब है - Kab hai Rambha teej
यह व्रत 29 मई को रखा जाएगा. इस दिन आप सच्चे मन से पूजा - अर्चना करते हैं तो फिर आपको देवी लक्ष्मी, पार्वती और शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
रंभा तीज पूजा विधि -Vidhi of Rambha Teej Puja
इस दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं और स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण कर लीजिए. फिर आप पूजा की चौकी लगाएं और उसपर लाल वस्त्र बिछाएं और रंभा देवी की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद गणेश जी का ध्यान करें और देवी रंभा के सामने घी का दीपक जलाएं, फिर आप देवी रंभा को मौसमी फल, लाल फूल अर्पित करें. साथ ही आप इस दिन काली चूड़ियां, पायल, आलता, इत्र, आदि चीजें भी चढ़ाएं.
रंभा तीज कथा - Rambha Teej story
रंभा की कथा समुद्र मंथन से जुड़ी हुई है. पौराणिक कथा के अनुसार जब देवता और असुर समुद्र का मंथन कर रहे थे, तो समुद्र से 14 रत्न निकले जिनमें एक रंभा अप्सरा भी थीं. रंभा बेहद खूबसूरत थी और उनके नृत्य संगीत से तीनों लोक मोहित हो गए थे. रंभा की सुंदरता के कारण देवता और असुरों ने उन्हें अपने-अपने पक्ष में करने की कोशिश की, लेकिन रंभा ने किसी को भी नहीं चुना.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं