Happy Onam 2023: ओणम पर्व की धूम दक्षिण भारत में खूब देखने को मिलती है. दुनियाभर के मलयाली लोग ओणम का त्योहार मनाते हैं. ओणम 10 दिनों का उत्सव है जो इस साल 20 अगस्त से शुरू हुआ था और 31 अगस्त को इसकी समाप्ति हो जाएगी. ओणम को आमतौर पर थिरु-ओणम और थिरुवोनम जैसे नामों से भी जाना जाता है. मान्यतानुसार, ओणम के दिन राजा महाबली (Raja Mahabali) अपनी प्रजा से मिलने आते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की भी विशेष पूजा की जाती है. ओणम आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ाने का अवसर है. इस त्योहार के माध्यम से परिवार एकदूसरे के और करीब आते हैं और सभी मिलकर अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाते हैं. अपने सभी परिचितों, दोस्तों और नाते-रिश्तेदारों को आप भी ओणम की बधाई दे सकते हैं.
ओणम के शुभकामना संदेश | Onam Wishes
ओणम पर्व आपके जीवन में खुशहाली लाए,
आपकी प्रगति के लिए नए मार्ग खुल जाएं,
हम और आप सब एकसाथ मिलकर मनाएं
ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
बुराई की हार, खुशियों का त्योहार
प्यार की बौछार, मिठाइयों की बहार
ओणम के इस शुभ अवसर पर
आप सभी को मिले खुशियां अपार !
ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
ओणम सबके जीवन में नई रोशनी लाए,
उन्नति और प्रगति के नए रास्ते खुल जाएं
खुशियां आपके जीवन में सदा के लिए बस जाएं.
ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
अपने हृदय से नफरत मिटाकर सभी से प्यार करें,
ओणम महोत्सव पर हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें.
ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप जहां भी हों
ओणम के इस त्योहार पर
आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों.
ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियां हों ओवरफ्लो,
मस्ती कभी न हो स्लो,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका ओणम का त्योहार.
ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
अपने घर को फूलों की रंगोली से सजाएं
स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाएं
राजा महाबली का धूमधाम से स्वागत करें
इस त्योहार का पूरे परिवार के साथ आनंद उठाएं.
ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
ओणम के शुभ अवसर पर
आपके जीवन में खुशहाली आए,
अच्छा स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि मिले
आपको और आपके पूरे परिवार को,
ओणम के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं