विज्ञापन

Navratri Day 6: नवरात्रि के छठे दिन किया जाता है मां कात्यायनी का पूजन, ऐसे करेंगे पूजा तो हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता 

Ma Katyayani Puja: मां कात्यायनी को मान्यतानुसार रोग, भय, संताप और शोक दूर करने वाली देवी माना जाता है. यहां जानिए किस तरह मां कात्यायनी की पूजा की जा सकती है.

Navratri Day 6: नवरात्रि के छठे दिन किया जाता है मां कात्यायनी का पूजन, ऐसे करेंगे पूजा तो हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता 
Navratri Day 6 Puja Vidhi: शारदीय नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित होता है. 

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि का हर दिन नवदुर्गा के किसी ना किसी रूप को समर्पित होता है. इसी क्रम में नवरात्रि का छठा दिन मां दुर्गा के छठे रूप मां कात्यायनी को समर्पित है. मां कात्यायानी (Ma Katyayani) को रोग, शोक और संताप दूर करने वाली देवी माना जाता है. कहा जाता है कि पूरे मनोभाव से मां कात्यायनी का पूजन किया जाए तो जीवन से सभी दुखों का निवारण हो जाता है. यहां जानिए आज 8 अक्टूबर, मंगलवार नवरात्रि के छठे दिन किस तरह मां कात्यायनी की पूजा संपन्न की जा सकती है. जानिए मां कात्यायनी के प्रिय रंग, भोग और मंत्र के बारे में. 

Papankusha Ekadashi 2024: किस दिन रखा जाएगा पापांकुशा एकादशी का व्रत, विष्णु चालीसा के पाठ से करें पूजा सम्पन्न

मां कात्यायनी की पूजा विधि | Ma Katyayani Puja Vidhi 

मां कात्यायनी की पूजा करने के लिए सुबह के समय स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं. इसके बाद कलश की पूजा की जाती है और फिर मां कात्यायनी का पूजन किया जाता है. मां कात्यायनी के समक्ष दीप जलाया जाता है. मां को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं और साथ ही माला, सिंदूर, कुमकुर, रोली और अक्षत समेत मिठाइयां, फल और शहद माता के समक्ष रखे जाते हैं. मां कात्यायनी की पूजा (Ma Katyayani Puja) में सिक्का रखा जाता है और मां कात्यायनी के मंत्र का जाप किया जाता है. इसके बाद आरती करके और भोग लगाकर पूजा का समापन होता है. 

माना जाता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने पर वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है और जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही हैं उनके विवाह के योग बन जाते हैं.

मां कात्यायनी का प्रिय रंग 

मां कात्यायनी की पूजा में माता का प्रिय रंग (Favorite Color) लाल पहना जा सकता है. इस रंग को प्रेम, साहस और उत्साह का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं नवरात्रि के दौरान लाल रंग पहनना अत्यधिक शुभ होता है. 

मां कात्यायनी का भोग 

पूजा के दौरान मां कात्यायनी को शहद और मीठे पान का भोग लगाया जा सकता है. माना जाता है कि यह भोग माता का प्रिय होता है और इसे मां को अर्पित करना बेहद शुभ होता है. 

मां कात्यायनी का मंत्र 

''चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।
कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी''॥

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Karwa Chauth 2024: पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ के दिन सुनना न भूलें ये कथा, मिलता है सौभाग्यवती का वरदान!
Navratri Day 6: नवरात्रि के छठे दिन किया जाता है मां कात्यायनी का पूजन, ऐसे करेंगे पूजा तो हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता 
7th day of Navratri Puja Vidhi : नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की होती है पूजा, यहां जानें भोग, मंत्र, आरती और पूजा विधि
Next Article
7th day of Navratri Puja Vidhi : नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की होती है पूजा, यहां जानें भोग, मंत्र, आरती और पूजा विधि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com