विज्ञापन

कुंडली में कमजोर केतु को इन उपायों से कर सकते हैं मजबूत, जानिए यहां क्या है Remedy

आज हम बात करने जा रहे हैं केतु ग्रह की जिसकी कमजोर स्थिति अचानक हानि, मानसिक भ्रम, तनाव और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. ऐसे में इसे कुंडली में मजबूती देने के कुछ उपाय किए जा सकते हैं, जिसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे

कुंडली में कमजोर केतु को इन उपायों से कर सकते हैं मजबूत, जानिए यहां क्या है Remedy
आप रात में सोने से पहले चांदी के गिलास में पानी भरकर सिरहने रखिए और सुबह में इस पानी को पी लीजिए. 

Vastu Remedy for ketu grah: हिन्दू धर्म में जन्म कुंडली और उसमें ग्रह नक्षत्र की स्थिति का विशेष महत्व होता है. काफी हद तक इसपर व्यक्ति के जीवन की दिशा-दशा निर्भर करती है. ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह-नक्षत्र का अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है. आज हम बात करने जा रहे हैं केतु ग्रह की जिसकी कमजोर स्थिति अचानक हानि, मानसिक भ्रम, तनाव और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. ऐसे में इसे कुंडली में मजबूती देने के कुछ उपाय किए जा सकते हैं, जिसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं...

केतु को मजबूत करने के उपाय - Measures to strengthen Ketu

  1. सफेद चावल केतु से जुड़ा हुआ अनाज है. आपको इसे घर के किसी कोने में एक बड़े बरतन में 10 से 20 किलो चावल रख दीजिए. फिर इस चावल से आप थोड़ा-थोड़ा करके दान करिए. वहीं, आप रात में सोने से पहले चांदी के गिलास में पानी भरकर सिरहने रखिए और सुबह में इस पानी को पी लीजिए. 
  2. इसके अलावा आप दाहिने हाथ की रिंग फिंगर में भगवान का ध्यान करके चांदी का छल्ला पहनिए. आप यह उपाय मंगलवार या फिर शनिवार को कर सकते हैं. 
  3. आप अपने दीवार की रंग सफेद रखें. इससे सकारात्मकता आती है और मन को शांति मिलती है. साथ ही आप दान भी कर सकते हैं, जैसे छाता, लोहा, कपड़े आदि. 
  4. रात में सोने से पहले एक बाल्टी गुनगुने पानी में सेंधा नमक मिक्स करके हाथ-पैर धोएं. अंतिम उपाय केतु दोष दूर करने के लिए कान के पीछे हल्दी या तिलक लगाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com