Hariyali Teej 2021: सावन का शुभ महीना अपने साथ कई त्यौहार लेकर आता है और हरियाली तीज उनमें से एक है. आज देश भर में हरियाली तीज ता त्योहार मनाया जा रहा है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में महिलाएं इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाती हैं.
भगवान शिव, देवी पार्वती और भगवान गणेश की मूर्तियां बनाने के लिए प्राकृतिक काली मिट्टी.
पूजा मंच (चौकी) को ढकने के लिए सफेद या पीला, या लाल रंग का कपड़ा (ताजा और अप्रयुक्त).
सभी सामान रखने के लिए तीन/चार बड़ी ट्रे या टोकरियां.
शिव पूजा के लिए, आपको निम्नलिखित की आवश्यकता होगी
विल्वा पत्तियां (बेल पत्र),
केले के पत्ते,
सफेद मुकुट-सिर का फूल और पत्ते
धतूरे के पत्ते, फूल और फल
जनेऊ,
भगवान शिव के लिए सफेद कपड़े का एक ताजा अप्रयुक्त टुकड़ा
चंदन
परंपरागत रूप से, हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है, जिन्हें अक्सर तीज माता कहा जाता है. हरियाली तीज के दिन महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनती हैं और हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं, जिसे त्योहार का रंग कहा जाता है.भारत के कुछ हिस्सों में, वे एक साथ मिलते हैं और शिव और पार्वती की कथा या लोककथा सुनते हैं.
हरियाली तीज के अलावा सावन में दो अन्य तीज त्योहार मनाए जाते हैं. वे हैं कजरी तीज और हरतालिका तीज.
हरियाणा में तीज बरसात के मौसम के स्वागत के लिए मनाई जाती है. महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों की सलामती और लंबी उम्र की कामना करती हैं. परंपरागत रूप से, परिवारों के बीच उपहारों का आदान-प्रदान भी किया जाता है और विवाहित महिलाएं अपने माता-पिता के घर जाती हैं. वे अपने माता-पिता से घर की बनी मिठाइयों और चूड़ियों के साथ उपहारों की एक टोकरी सिंधारा प्राप्त करते हैं.
हर भारतीय त्योहार की तरह, तीज भी पारंपरिक वस्तुओं जैसे घेवर के लिए लोकप्रिय है, एक मधुकोश जैसी मिठाई जो क्रीम और सूखे मेवे और खीर के साथ सबसे ऊपर है. तीज के दौरान दी जाने वाली अन्य लोकप्रिय मिठाइयां बालूशाही, शक्कर पारा और जलेबी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं