Guru Gobind Singh Jayanti 2022: आज यानी 29 दिसंबर, 2022 को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनायी जा रही है. गुरु गोबिंद सिंह को सिखों के 10वें गुरु के रूप में जाना जाता है. गुरु गोबिंद सिंह जब गुरु बने तब उनकी उम्र 9 वर्ष थी. उन्होंने सन् 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी. उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर मुगल शासक औरंगजेब से कश्मीरी हिन्दुओं की सुरक्षा की. उन्होंने योद्धा बनने के लिए मार्शल आर्ट भी सीखा. सिखों के नाम के आगे ‘सिंह' लगाने की परंपरा भी शुरू हुई. गुरु गोबिंद सिंह ने सत्य के मार्ग पर चलकर जीवन से जुड़े कई उपदेश दिए, जो आज भी प्रासंगिक हैं. आइए जानते हैं गुरु गोबिंद सिंह के अनमोल विचार, जो जीवन बदलने की क्षमता रखते हैं.
गुरु गोबिंद सिंह के अनमोल वचन
धरम दी किरत करनी- अपना जीवन ईमानदारी पूर्वक काम करते हुए व्यतीत करें। छल-कपट का सहारा न लें.
कम करन विच दरीदार नहीं करना- इसका अर्थ है कि अपने काम को पूरी ईमानदारी से करें। किसी भी काम को पूरा करते समय अपनी तरफ से कोई कमी नहीं करनी चाहिए.
Guru Gobind Singh Jayanti 2022: गुरु गोबिंद सिंह जयंती है आज, जानिए इतिहास और महत्व
किसी दि निंदा, चुगली, अतै इर्खा नै करना- किसी की भी चुगली, निंदा न करें और किसी के काम से ईर्ष्या करने से बचें.
गुरुबानी कंठ करना- जिस भी शक्ति या गुरु को मानते हैं उसकी गुरुबानी अपने कंठ में बसा लें और उसे मन में बराबर याद करते रहें.
बचन करकै पालना- किसी को भी अपने दिए गए वचनों का पालन करें औरवादा करके कभी भी नहीं भूलें.
धन, जवानी, तै कुल जात दा अभिमान नै करना- अपनी जवानी, जाति और कुल धर्म को लेकर किसी भी तरह का घमंड नहीं करें.
शस्त्र विद्या अतै घोड़े दी सवारी दा अभ्यास करना- खुद को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए शारीरिक सौष्ठव, हथियार चलाने का प्रयास करें. हालांकि आज के मुताबिक की जरुरत के हिसाब से अपने आप को स्वस्थ्य रखने के लिए व्यायाम करें और सेहतमंद भोजन का सेवन करें.
जगत-जूठ तंबाकू बिखिया दी तियाग करना- हमेशा नशे और तंबाकू के सेवन से दूर रहें और जितना हो सके इनका पूरी तरह से त्याग करें.
दसवंड देना- हमेशा ध्यान रखें कि अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान करें. गुरु जी के इन अनमोल वचनों को अपने जीवन में अपनाकर और इन वचनों पर चलकर हमारे जीवन में अच्छे और बड़े बदलाव आ सकते है. इसके कारण हम अपनी पर्सनैलिटी में भी चेंजेस लाकर सफलता हासिल कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं